बिहार के मुंगेर में एक घर में अचानक तेज विस्फोट होने से घर की छत उड़ गई। ये विस्फोट इतना तेज था कि आसपास के घर भी क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में एक महिला और एक बच्चे की मौत हो गई है।

मुंगेर (पीटीआई)। शनिवार की तड़के बिहार के मुंगेर जिले में एक घर में बड़े पैमाने पर हुए विस्फोट में एक महिला और उसके छह महीने के बेटे की मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक लीपी सिंह ने बताया कि यह विस्फोट बरियारपुर बाजार पुल के पास एक दशरथ साह के घर में हुआ। उन्होंने कहा कि साह की बेटी रोमा कुमारी (30) और उसका बेटा विस्फोट में मारे गए।

विस्फोट का कारण पता नहीं चला

पुलिस ने कहा कि विस्फोट की तीव्रता इतनी थी कि छह आस-पास के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए। सिंह ने कहा, मरने वालों के अलावा इस घटना में अन्य किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है। विस्फोट के कारण के बारे में कुछ भी कहना मुश्किल है क्योंकि जांच जारी है, उन्होंने कहा कि घटनास्थल से नमूने एकत्र करने के लिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है। घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पीडि़त परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर भागलपुर-मुंगेर रोड पर जाम लगा दिया। जिला अधिकारियों ने उन्हेंं उनकी मांगों पर गौर करने का आश्वासन दिया, जिसके बाद नाकाबंदी हटा दी गई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari