PATNA : सोनाली ज्वेलर्स के मालिक रविकान्त की हत्या के बाद से फरार चल रहे विक्रम उर्फ पगलवा को पटना पुलिस ने धर दबोचा है. इसके साथ ही दुर्गेश शर्मा गैंग में शामिल तीन और अपराधियों को भी पुलिस अरेस्ट किया है. लगातार तीसरे दिन पुलिस को रविकान्त हत्या मामले में सफलता मिली है. अब तक गणेश मुनचुन और विक्रम समेत 9 अपराधी पकड़े जा चुके हैं. विक्रम को सिटी एसपी सेंट्रल चंदन कुशवाहा की अगुआई वाली टीम ने पटना के एक इलाके से पकड़ा है. रविकान्त को गोली मारने के दौरान विक्रम करमू राय के साथ ज्वेलरी शॉप के अंदर था. इसके पास भी एक पिस्टल थी.

बड़ी धाक है गैंग में

विक्रम उर्फ पगलवा का काफी रूतवा है। रंगदारी वसूलना और नहीं देने वालों को ठिकाने लगाना इसका मुख्य पेशा है। रहने वाला तो ये रामकृष्णा नगर के सोरंगपुर का है। लेकिन इसके दादागीरी की धाक राजापुर पुल, बोरिंग रोड, मैनपुरा, दीघा और दानापुर के एरिया में चलती है। रविकान्त की हत्या से ठीक पहले इसने एक शराब कारोबारी से 50 हजार रुपए की रंगदारी वसूली थी।

 

कॉम्प्लेक्स बनवा रहा है दुर्गेश

गिरफ्तारी के बाद विक्रम ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। राजापुर पुल के पास दुर्गेश शर्मा एक शॉपिंग कॉम्लेक्स बनवा रहा है। दुर्गेश के इस प्रोजेक्ट में उसका एक पाटर्नर मदद कर रहा है। विक्रम के इस खुलासे से पटना पुलिस भी चौंक गई है। खुलासे के बाद से ही पटना पुलिस इसकी पड़ताल में जुट गई है। सही साबित होते ही पुलिस दुर्गेश की संपत्तियों को जŽत करने की कवायद शुरू कर देगी।

 

नहीं मिला करमू 

वारदात के तीन दिनों दिन बाद भी रविकान्त पर गोली चलाने वाला करमू राय लापता है। इस हत्याकांड का मास्टर माइंड करमू ही है। ताबड़तोड़ छापेमारी के बाद भी पुलिस टीम उसे पकड़ नहीं सकी है। हालांकि एसएसपी ने 24 घंटे में करमू को धर दबोचने की बात कही है।

 

दुर्गेश के गैंग का होगा खात्मा

कुख्यात दुर्गेश शर्मा और उसके गैंग के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रूख अख्तियार कर लिया है। गैंग के खात्मे के लिए टीम बनाई गई है। जो उसके गुर्गों को पकड़ सलाखों के पीछे भेजेगी। इसके साथ ही दुर्गेश की तलाश भी शुरू कर दी गई है। दुर्गेश फिलहाल पटना ही नहीं, बल्कि बिहार से बाहर है। पुलिस की टीम उसे पकडऩे के लिए जल्द ही बिहार से बाहर जाएगी।

 

विक्रम के पकड़े जाने के बाद कई नए खुलासे हुए हैं। दुर्गेश राजापुर पुल के पास एक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनवा रहा है। जिसकी जांच की जा रही है। उसकी संपत्ति को जŽत किया जाएगा। दुर्गेश और करमू के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

-मनु महाराज, एसएसपी, पटना

 

इनकी हुई गिरफ्तारी 

विक्रम, सोरंगपुर, रामकृष्णा नगरभोला उर्फ रंजीत, मैनपुरा, पाटलिपुत्राजितेन्द्र कुमार, राजापुर पुल, एसकेपुरीपप्पू कुमार, राजापुर पुल, एसकेपुरी

 

विक्रम का इतिहास 

रंगदारी और हत्या एक दर्जन से अधिक मामले हैं दर्जफुलवारी शरीफ, पाटलिपुत्रा, एसके पुरी और बुद्धा कॉलोनी थाने में दर्ज हैं एफआईआरकई आपराधिक मामलों में जा चुका है जेल

Posted By: Inextlive