PATNA: बिहार में महागठबंधन को मिली अपार बहुमत के बाद भाजपा के रणनीतिकारों की सभी तरफ आलोचना हो रही है। आलोचकों में दल के वरिष्ठ पुराने नेता, सांसद और उनके समर्थक भी शामिल हैं। वहीं सोशल साइट्स पर आम जनता की ओर से तीखे-तीखे व्यंगों की भरमार है। फेसबुक पर चल रहे व्यंगों में विभिन्न वगरें के लोगों ने गाय की राजनीति, चाणक्य के सर्वे पर एनडीए में आत्मविश्वास, शोले फिल्म की डायलॉग आदि पर लोग कई चुटकी ले रहे हैं। चुटकी में कहीं लोग अमित शाह, तो कुछ मोदी पर तो कुछ लोग स्वयं सेवक पर टिप्पणी कर रहे हैं। प्रस्तुत है कुछ लोगों के फेसबुक वॉल से कॉमेंट

भाई लोग कह रहे हैं, चाणक्य के आंकड़े बिल्कुल ठीक थे, पार्टी के नाम में मिस्टेक हो गया था।

-राजेश प्रिदर्शी

गाय दूध देती है और गोबर। गाय ने दूध दिया बिहार की जनता को और गोबर दिया भाजपा को।

-विकास कुमार

-नीतू साह

धान के रोटी तवा में, मोदी उड़ गैल हवा में

-अनुज लगुन

गाय को भी अब फील गुड हो रहा होगा।

-दिलीप खान

अभीे-अभी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने नरेंद्र मोदी जी को फोन किया है। नवाज शरीफ ने नरेंद्र मोदी से कहा है कि पटाखों की खेप भिजवा दीजिए ताकि अमित शाह की बात पूरी हो सके।

चारा खाने वालों को तो माफ कर सकते हैं मगर भाईचारा खाने वालों को कैसे माफ़ कर दें। जियो हो बिहार के लाला।

-भाव्या गौतम

ये मिर्च है। काले रंग की इस मिर्च की खुशबू बड़ी तेज होती है और खा लो तो .माशा अल्लाह आज बहुत दिनों बाद यह दिखी। लेकिन बिहार चुनाव परिणाम के बाद इसे अलग ही सन्दर्भ में देख रहा हूँ

- रूपेश कुमार

अरे ओ अमित, कितना दिया है रे बिहार की जनता ने ?

क्8भ् ?

क्भ्भ् ?

क्फ्0 ?

क्ख्ख् ?

क्या कहा, बस भ्ब्? यह तो बहुत नाइंसाफी हो गई हमारी सहिष्णु सरकार के साथ अब चलो बिहार के पटाखा राकेट पर ही बैठकर उड़ चलें सीधे पाकिस्तान में जाकर फूटेंगे। महागठबंधन की जीत पर पाकिस्तान में पटाखे छूटने की तुम्हारी भविष्यवाणी की लाज भी तो रखनी है हमें

-ध्रुव गुप्ता

फिर से नीतीश कुमार, महाघमंड की महाहार।

-दीप कुमार दीपू

अब कौन कमबख्त यह हल्ला कर रहा है कि अमिताभ बच्चन ने मोदी से कहा है कि फिर से कुछ दिन बिताइए तो बिहार में।

-यदुवंश प्रणय

मित्रोंहम हिन्दीबाजों ने जुमलेबाजों को बिहार से बाहर कर दिया। खी-खी-खी

-अजय सिंह व्यथित

गाय के चक्कर में गयी भैंस पानी में। और उधर देखिये चारा खाऊ मजे ले रहे। जानवरों से गहरा रिश्ता लगे दिक्खे साब जी दोणू का.? नहीं.?

-पंकज सैन, आलोचक

चुनाव में जो वादे करते हैं, पूरे कीजिए। वादे को जुमला बनाइएगा तो जनता आपको जुमला बना देगी।

डॉ योगेंद्र

Posted By: Inextlive