प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार में जीत की तरफ़ बढ़ रहे महागठबंधन के नेता और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है।


नीतीश कुमार ने ट्वीट कर मोदी को धन्यवाद किया। उन्होंने अपने ट्विटर (@NitishKumar) पर लिखा, “मोदी ने उन्हें फ़ोन कर विधानसभा चुनावों में जीत के लिए बधाई दी। धन्यवाद मोदी जी।”बिहार के मुख्यमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, “बिहार ने वोट किया है। मैं ज़बरदस्त समर्थन और महागठबंधन को आशीर्वाद देने के लिए बिहार की जनता को शुक्रिया कहता हूं।”बिहार के भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने ट्विटर हैंडल (@ShatruganSinha) पर लिखा है, “ऐसा लगता है कि बिहारी बनाम बाहरी (और बिहारी बाबू की ग़ैरमौजूदगी) का मामला हमेशा के लिए तय हो गया।”उन्होंने इसके आगे ट्वीट किया, “सभी जीतने वाले मित्रों को शुभकामनाएं! मैं आत्मनिरीक्षण की अपील करता हूं। जो कुछ हुआ, वह पहले से साफ़ दिख रहा था।”
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (@MamataOfficial) ने ट्वीट किया, “नीतीश कुमारजी, लालू जी और आपकी पूरी टीम को बधाई! इसके साथ ही मेरे सभी बिहारी भाइयों और बहनों को बधाइयां। यह सहिष्णुता की जीत और असहिष्णुता की हार है।”दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (@ArvindKejriwal) ने लिखा, “इस एतिहासिक जीत के लिए बहुत बहुत बधाई हो नीतीश जी।”


जनता दल युनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव (@SharadYadavMP) ने ट्वीट किया, “मैं हमारे गठबंधन को पूर्ण बहुमत देने के लिए बिहार के लोगों और देश को धन्यवाद करता हूं।”

Posted By: Satyendra Kumar Singh