रविवार को लोग दहेज और बाल विवाह जैसी कुरीति से लडऩे का संकल्प लेंगे। दोपहर 12 से 12.30 बजे के बीच स्कूली बच्चे अभिभावक शिक्षक अधिकारी मंत्री विधायक से लेकर सूबे के आम नागरिक हाथों में हाथ थामकर विश्व की सबसे लंबी मानव शृंखला बनाएंगे। 13668 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला में अनुमान है कि साढ़े चार से पांच करोड़ लोग शामिल होंगे।

दहेज और बाल विवाह के विरोध में बनेगी मानवश्रृंखला
गांधी मैदान में मुख्यमंत्री के साथ ही बाल विवाह का विरोध करने वाली बारह प्रेरणादूत भी शृंखला में शामिल होंगी। सरकार ने मानव शृंखला को देखते हुए रविवार को भी स्कूल खोले रखने का फैसला किया है। शृंखला समाप्त होने के बाद बच्चों को स्कूलों में मिड-डे मील परोसा जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में शृंखला में शामिल होंगे।

मानव शृंखला से कांग्रेस अलग, लेकिन अशोक चौधरी ने दिया समर्थन
बिहार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ. अशोक चौधरी ने मानव शृंखला को अपना नैतिक समर्थन दिया है जबकि उनकी पार्टी ने इससे अलग रहने की घोषणा की है। डॉ. चौधरी ने अन्य राजनीतिक दलों से भी मानव शृंखला को समर्थन देने की अपील की है तथा कहा है कि लोगों को मतभेद भुला कर कुप्रथा के खिलाफ बनने वाली मानव शृंखला को अपना समर्थन देना चाहिए।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari