Bihar STET Result 2023 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड द्वारा 3 अक्टूबर को बीएसटीईटी परीक्षा के रिजल्ट डिक्लेयर हाे गया। कैंडीडेट द्वारा रिजल्ट bsebstet.com पर देखा जा सकता है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Bihar STET Result 2023 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (बीएसईबी) ने बिहार स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (BSTET) रिजल्ट जारी कर दिया। जिन लोगों ने बिहार स्टेट टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट का एग्जाम दिया था वे अपना रिजल्ट bsebstet.com पर देख सकते हैं। बीएसईबी ने 19 सितंबर को बीएसटीईटी की एंसर की रिलीज की थी और 20 सितंबर तक शिकायतें आमंत्रित कीं थी। इस प्राॅसेस का पालन करते हुए कैंडीडेट द्वारा उठाई गई शिकायतों के बाद लास्ट एंसर की और रिजल्ट को अंतिम रूप दिया जाता है। आब्जेक्शन उठाने के लिए, उम्मीदवारों को डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके 50 रुपये का शुल्क देना होगा।


एसटीईटी परीक्षा के विषय
एसटीईटी परीक्षा में हिंदी, उर्दू, बंगाली, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, सामाजिक विज्ञान, शारीरिक शिक्षा, ललित कला और नृत्य सहित कई विषय शामिल हैं। ये विषय हायर सेकेंड्री क्लासेज के पाठ्यक्रम का भी हिस्सा हैं। वहीं उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे नवीनतम अपडेट के लिए नियमित रूप से आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें।

यहां जानें BSTET रिजल्ट डाउनलोड करने का तरीका
स्टेप 1
आधिकारिक वेबसाइट- bsebstet.com पर जाएं।
स्टेप 2
होमपेज पर (एक बार जारी होने पर) एसटीईटी रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3
उम्मीदवारों को रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जरूरी डिटेल दर्ज करना होगा।
स्टेप 4
सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 5
बिहार एसटीईटी परिणाम 2023 स्क्रीन पर दिखाई देगा।

Posted By: Shweta Mishra