बिहार के जमुई जिले से चोरी हुई भगवान महावीर की ऐतिहासिक मूर्ति मिल गई है। यह मूर्ति सड़क किनारे पड़ी मिली है। 27 नवंबर को चोरी हुई इस मूर्ति की कीमत करोड़ों रुपये बताई जा रही है। यह मूर्ति 2600 साल पुरानी है।


सड़क किनारे पड़ी मिलीजानकारी के मुताबिक हाल ही में 27 नवंबर को बिहार के बिहार के जमुई जिले से भगवान महावीर की मूर्ति चोरी हो गई थी। इस मूर्ति की तलाश के लिए  राज्य सरकार ने सीबीआई को यह जिम्मेदारी सौंपी थी। जिससे इस मूर्ति की तलाश काफी तेजी से की जा रही है। इस मामले को केंद्र सरकार ने भी गंभीरता से लिया था। गृह मंत्री राजनाथ सिंह तक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से इस मामले को लेकर बात की थी। जिस पर नीतीश कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया था मूर्ति की तलाश पर उनकी सरकार पूरी तरह से गंभीर है। हालांकि यह मुहिम पूरी तरह से सफल हो गई थी। यह मूर्ति शनिवार देर रात सिकंदरा थाना क्षेत्र के पतंबर गांव के पास सड़क किनारे पड़ी मिली। इस 2600 साल पुरानी ऐतिहासिक मूर्ति की कीमत करोड़ो रुपये बताई जा रही है।
लोगों में काफी रोष था


गौरतलब है कि इस मूर्ति की चोरी 27 नवंबर को हुई थी। सिंकदरा मंदिर बिहार की राजधानी पटना से 170 किलोमीटर दूर जमुई जिले में स्थित है। जिससे इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों में काफी रोष भी था। लोग बराबर मूर्ति को तलाशने की मांग कर रहे थे। कहा जाता है कि सिंकदरा में ही महावीर का जन्म हुआ था। वे इस इलाके में एक समृद्ध परिवार में पैदा हुए थे। लेकिन 30 की उम्र में वह घर छोड़कर चले थे। वह कई वर्षों तक ज्ञान की तलाश में लगे रहें। महावीर जैन धर्म के 24वें तीर्थांकर थे। जैन दर्शन के मुताबिक महावरी एक मानव के रूप में पैदा हुए, लेकिन अपने तप के बल पर भगवान हो गए थे।

inextlive from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra