-बिहार टॉपर कांड के मेन आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भेलूपुर थाने में हुई लिखा पढ़ी के बाद भोर में बिहार पुलिस उन्हें लेकर हुई रवाना

-मजिस्ट्रेट के घर का दरवाजा नहीं खुलने से नहीं बना रिमांड

VARANASI

बिहार टॉपर कांड के मेन आरोपी लालकेश्वर प्रसाद और पत्नी ऊषा सिन्हा की सोमवार को हुई गिरफ्तारी के बाद मंगलवार की भोर में बिहार पुलिस उन्हें बगैर ट्रांजिंट रिमांड बनवाये ही लेकर बिहार रवाना हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भेलूपुर थाने में देर रात हुई लिखा पढ़ी के बाद पुलिस मेडिकल कराकर जब दोनों को लेकर मजिस्ट्रेट के बंगले पर पहुंची तो उनके रूम का डोर नहीं खुलने के कारण रिमांड नहीं बन सका। चूंकि गिरफ्तारी को ख्ब् घंटे पूरे होने को थे इसलिए बिहार पुलिस दोनों आरोपियों को उनके शरणदाता प्रभात संग लेकर बिहार रवाना हो गई।

पूरी रात हुई भागदौड़

बिहार पुलिस सोमवार रात करीब नौ बजे बनारस पहुंची थी। यहां आने के बाद लालकेश्वर का डॉक्टर्स की टीम ने चेकअप किया और क्राइम ब्रांच बिहार पुलिस संग तीनों को लेकर भेलूपुर थाने पहुंची। जहां मुकदमा दर्ज करने के बाद तीनों का मेडिकल कराकर रिमांड बनाने के लिए भेजा गया। जहां काम न होने पर बिहार पुलिस आरोपियों को लेकर मंगलवार भोर में यहां से निकल गई।

Posted By: Inextlive