- इंडियन आर्मी ने झारखंड 11 को 3-1 और बिहार 11 ने राइनो फुटबॉल क्लब आसाम को 1-0 से हराया

- एमपी यूनाइटेड व आरसीएफ कपूरथला का मैच 1-1 से ड्रॉ रहा

- बिहार के अफजल को मैन ऑफ द मैच मिला

PATNA: कला, संस्कृति व युवा विभाग की ओर से चल रहे जननायक कर्पूरी ठाकुर ऑल इंडिया फुटबाल टूर्नामेंट में म् टीमों के साथ मैच खेला गया। संडे को खेले गए लीग मुकाबले में इंडियन आर्मी ने झारखंड क्क् को फ्-क् से और बिहार क्क् ने राइनो फुटबॉल क्लब आसाम को क्-0 से हराया, जबकि एमपी यूनाइटेड व आरसीएफ कपूरथला का मैच क्-क् से ड्रॉ रहा। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण और बिहार फुटबॉल संघ के तकनीकी सहयोग से आयोजित इस टूर्नामेंट के ए गु्रप में पहला गोल क्ब्वें मिनट में इंडियन आर्मी के अर्जुन टूडू ने दागा। ग्रुप बी में जहां मुकाबला क्-क् से बराबर रहा वहीं गु्रप ए में बिहार इलेवन व राइनो फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला रोमांचक रहा। मैच में पहला गोल बिहार के उमेश मुर्मू ने किया। इस बदौलत बिहार की टीम ने जीत के साथ अपना अभियान शुरू किया। बेटर प्रदर्शन करने पर बिहार के अफजल को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग के सहायक निर्देशक केएन जायसवाल ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया।

बिहार के प्लेयर्स

मो। अफजल (कैप्टन), अमिताभ दास, नादिर, अदिल, फैजान, सोनू गोबाला, सुनील कुमार शर्मा, अजय शर्मा, उमेश मूर्म, नागेन्द्र, आफताब, मनजीत, सुमित, राम प्रताप सिंह, गौतम, संतोष, तहमीर, संदीप हेम्ब्रम। कोच हेमंत चौधरी और मैनेजर नौसाद आलम हैं।

Posted By: Inextlive