बिहार में शराबी पतियों के खिलाफ अब उनकी पत्नियों ने ही आवाज उठा ली है. पत्नियों ने अपने पतियों से कहा कि या तो वे शराब छोड़ दें या फिर अपनी पत्नियां को छोड़ दें. इसके साथ ही पत्नियों ने इसके लिए पंचायत तक बुलवा ली है.


पत्नियों ने कहा बस बहुत हो चुकाबिहार में रहने वाली महिलाओं ने अपने शराबी पतियों से निपटने का एक अनोखा तरीका खोज निकाला है. इन पत्नियों ने अपने पति को साफ तौर पर चेतावनी देते हुए कहा है कि उन लोगों को शराब या पत्नियों में से किसी एक को चुनना पड़ेगा. गौरतलब है कि बिहार में महिला शिक्षा स्तर अन्य राज्यों की अपेक्षा काफी कम है. इसके बाबजूद इन महिलाओं ने हिम्मत करके अपने शराबी पतियों को शराब छोड़ने पर बाध्य करने की ठानी है. चेतावनी कर रही है असर
बिहार में इन महिलाओं द्वारा अपने पतियों को दी गई चेतावनी असर कर रही है. दरअसल बिहार के शेखपुरा में एक महिला फुलिया देवी ने अपने शराबी पति को छोड़ने की बात कही है. इसके साथ ही बिहार के अरियारी से एक मुस्लिम महिला नसरीन ने अपने शराबी पति मोहम्मद शमशाद से अलग होने का ऐलान कर दिया. गौरतलब है कि नसरीन ने अपने शराबी पति से अलग होने की घोषणा करने से पहले गांव की पंचायत को बुलवाया. इसके बाद पंचायत के सामने अपना निर्णय सुना दिया. इसके साथ ही बिगहा गांव की फुलिया ने भी अपने पति से अलग होने की घोषणा करने से पहले पंचायत बुलाई थी. उल्लेखनीय है कि नसरीन के पति ने यह घोषणा सुनकर शराब ना पीने और धर्मप्रचार करने की घोषणा की. जागरुक हो रहीं महिलाएंइन घटनाओं पर पटना यूनिवर्सिटी में समाजशास्त्र पढ़ाने वाली प्रोफेसर एच भारती ने कहा कि अब महिलाएं जागरुक हो रही हैं. वे अपने पतियों से सम्मान पाना चाहती हैं. इसके साथ ही वे अपने पति के खिलाफ ना होकर शराब के खिलाफ हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra