- पटना में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट घटकर 88.57 प्रतिशत हो गया

- एनएमसीएच में पटना के आठ और एम्स में तीन की मौत

PATNA : शुक्रवार को पटना में कोरोना संक्रमण के 1364 नए मामले मिले। इसके साथ ही यहां इसका कुल आंकड़ा 68287 हो गया है। शुक्रवार को एम्स में पटना के तीन और एनएमसीएच में कुल नौ संक्रमित की मौत हुई है। इसमें आठ पटना जिला और एक मुंगेर जिला का शामिल है। इसमें 52 से 70 वर्ष के पेशेंट शामिल हैं। सबसे चिंताजनक तथ्य यह है कि सभी कोरोना हॉस्पिटलों में बेड की संख्या बढ़ाए जाने के बाद भी शुक्रवार की शाम तक फुल हो गए हैं। एनएमसीएच में 30 नए संक्रमित एडमिट किए गए। इसके साथ यहां इसकी कुल संख्या 156 हो गई है। इसके बाद चार बेड बचे थे, जिसे देर रात तक फुल होने की खबर है। इसी प्रकार, एम्स में रिकार्ड 32 नए संक्रमित एडमिट किए गए। इसके बाद यहां एडमिट पेशेंट की कुल संख्या 167 हो गया है। इसी प्रकार, आईजीआईएमएस में आईसीयू के 45 बेड फुल हो गए हैं।

टेस्ट एक लाख पार, एक्टिव 33465

स्वास्थ्य विभाग के आंकडे़ के अनुसार बीते 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 6253 नए मामले मिलने के साथ एक्टिव मामले की संख्या 33465 हो गई है। चिंता की बात यह है कि नए संक्रमितों का आंकड़ा बेलगाम बढ़ता ही जा रहा है। जहां गुरुवार को 6,133 संक्रमित मिले थे, वहीं शुक्रवार को 6,253 संक्रमित मिले हैं। शुक्रवार को राज्य में एक लाख 404 टेस्ट किए गए। इनमें 6.22 फीसद नतीजे पॉजिटिव आए। पटना में सबसे ज्यादा संक्रमित मिलने का सिलसिला जारी है।

घटा रिकवरी रेट

लगातार बढ़ रहे एक्टिव केसेज के कारण प्रदेश और पटना जिला में रिकवरी रेट घटता जा रहा है। शुक्रवार को पटना का रिकवरी रेट 82.94 प्रतिशत जबकि बिहार का 88.57 प्रतिशत हो गया। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1,853 लोगों ने कोरोना को पराजित भी किया है। राज्य में अब तक 2.72 लाख से अधिक लोग कोरोना को पराजित कर चुके हैं।

21 जिलों में ज्यादा संक्रमण

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार। 21 जिलों से सर्वाधिक संक्रमित मिले हैं। पटना से 1,364 के अलावा गया से 590, मुजफ्फरपुर से 393, भागलपुर से 386, बेगूसराय से 257, सारण से 248, औरंगाबाद से 182, मुंगेर से 173, रोहतास से 169, पश्चिम चंपारण से 151, पूर्वी चंपारण से 144, मुंगेर से 173, भोजपुर से 142, नालंदा से 117, पूíणया से 137, वैशाली से 117, समस्तीपुर से 103, सिवान से 147, सहरसा से 115, जहानाबाद से 139 और नवादा से 100 संक्रमित मिले हैं।

Posted By: Inextlive