- 29 जिलों से सभी कोविड टेस्ट आए निगेटिव

- पटना जिले से मिले चार कोरोना पॉजिटिव

PATNA: बिहार के सात जिलों से शुक्रवार को कोविड संक्रमण के 11 नए पाजिटिव मिले। संक्रमण का प्रकोप अधिकांश जिलों में समाप्त होने लगा है। स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में बताया कि गुरुवार-शुक्रवार के बीच किए गए टेस्ट में 29 जिलों से सभी टेस्ट निगेटिव पाए गए। आज की रिपोर्ट के अनुसार पटना से सर्वाधिक चार संक्रमित मिले। इसके अलावा पूर्वी चंपारण से एक, अरवल से एक, नालंदा से दो, समस्तीपुर, सारण और वैशाली से एक-एक संक्रमित मिले हैं।

24 घंटे में 21 हुए ठीक

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार से शुक्रवार के बीच राज्य में 151400 कोविड टेस्ट किए गए। जिसमें 11 नए पाजिटिव मिले। गुरुवार से शुक्रवार के बीच स्वस्थ होने वालों की संख्या 21 रही। विभाग ने बताया कि प्रदेश में स्वस्थ दर 98.63 फीसद है। जबकि एक्टिव केस घटकर 168 रह गए हैं। फ्राइडे को भी किसी जिले से कोराना संक्रमण से किसी की मौत की पुष्टि नहीं की गई। ज्ञात हो कि राज्य में पहली और दूसरी लहर को मिलाकर 9649 लोगों की मौत हो चुकी है।

50340 लोगों का वैक्सीनेशन

प्रदेश में शुक्रवार को मुहर्रम के अवकाश के बीच 704 टीकाकरण केंद्रों के जरिए कुल 50340 लोगों का टीकाकरण किया गया। कोविन पोर्टल से रात 10 बजे लिए गए आंकड़े के मुताबिक पटना में सिर्फ 339 लोगों का टीकाकरण किया गया। जबकि मुजफ्फरपुर में 375, गया में 3341, भागलपुर में 3245 और पूर्णिया में 2137 लोगों का टीकाकरण किया गया। कोविन पोर्टल के अनुसार 16 जनवरी से 20 अगस्त के बीच बिहार में 32188576 लोगों का टीकाकरण किया गया है। इनमें 26936290 को वैक्सीन की पहली और 5252286 लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।

Posted By: Inextlive