PATNA: ट्यूजडे को पटना में 1702 और बिहार से 10920 नए पॉजिटिव मिले हैं। जबकि 13852 लोग स्वस्थ भी हुए हैं। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से और 72 लोगों की जान गई है। स्वस्थ होने वालों की

बड़ी संख्या के कारण राज्य में एक्टिव केस घटकर 1.02 लाख हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 110071 टेस्ट किए गए हैं।

संक्रमण से और 72 की मौत

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े की माने तो पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से और 72 लोगों की जान गई है। इसके पहले सोमवार को विभाग ने 75 लोगों के मौत की पुष्टि की थी। पिछले 14 महीने में कोरोना संक्रमण की वजह से 3429 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

बेगूसराय में मिले 511 पॉजिटिव

पटना में मंगलवार को मामूली कमी आई। पटना से 1702 पॉजिटिव मिले। जबकि गया से 405, बेगूसराय से 511 तो मुजफ्फरपुर से 452 संक्रमित मिले। समस्तीपुर में दो दिनों से अपेक्षाकृत ज्यादा मामले मिल रहे हैं। मंगलवार को समस्तीपुर से 782 संक्रमित मिले। वैशाली से 493 तो औरंगाबाद से 430 संक्रमित मिले हैं। इनके अलावा पूर्णिया से 579 पॉजिटिव मिले हैं।

रिकवरी दर में तेजी से हो रही वृद्धि

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार कोरोना को पराजित करने वालों की संख्या प्रदेश में तेजी से बढ़ रही है। सिर्फ 24 घंटे में करीब 14 हजार लोगों ने इस महामारी को पराजित करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ ही कोरोना रिकवरी रेट 82.77 फीसद हो गया है। जबकि सोमवार को रिकवरी रेट 80.71 फीसद था।

जहानाबाद में भी कम हुई संक्रमण दर

अररिया से 188, अरवल से 173, बांका 53, भोजपुर से 97, बक्सर से 46, दरभंगा से 116, पू। चंपारण से 442, गोपालगंज से 317, जमुई से 173, जहानाबाद से 49, कैमूर से 74, कटिहार से 338, खगडि़या से 130, किशनगंज से 114, लखीसराय से 148, मधेपुरा से 153, मधुबनी से 435, मुंगेर से 305, नालंदा से 279, नवादा से 95, रोहतास से 116, सहरसा से 97, सारण से 355, शेखपुरा से 127, शिवहर से 76, सिवान से 263 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

Posted By: Inextlive