- लगातार तीन दिन से एक्टिव केस की संख्या बढ़ रही

- बीते 24 घंटे में पटना में 12 की मौत

PATNA :

पटना में कोरोना के नए केसेज के मामले लगातार बढ़ रहे है। शनिवार को यहां बीते 24 घंटे में 1898 नए मामले मिले हैं। इसमें पीएमसीएच, एनएमसीएच और एम्स के सैंपल रिपोर्ट सहित जिला स्तर के विभिन्न हॉस्पिटलों में जांच के बाद मिले नए संक्रमित शामिल है। पटना में लगातार बढ़ रहे नए केस के कारण ही हॉस्पिटलों में पेशेंट का दबाव काफी बढ़ रही है। एनएमसीएच में तीन-चार बजे शाम में ही सभी बेड़ फुल हो गए। हालांकि इससे पहले सुबह- सुबह ऑक्सीजन की कमी कमी बात सामने आने से एनएमसीएच प्रशासन के हाथ-पांव फुल गए। हालांकि दोपहर तक इसकी सप्लाई को सामान्य किया गया। शनिवार को पटना में 12 लोगों की मौत हो गई। इसमें एनएमसीएच में तीन और एम्स में दो पेशेंट की मौत हुई है।

---------

दो हॉस्पिटलों में 64 नए एडमिट

महज 12 घंटे के भीतर पटना के दो प्रमुख कोविड हॉस्पिटल में बेड़ फुल हो गए। एनएमसीएच में 32 और एम्स पटना में 32 नए संक्रमित एडमिट किए गए। इसके साथ ही दोनों में बेड़ फुल हो गए। एनएमसीएच में 178 बेड और एम्स में 187 बेड पर संक्रमित पेशेंट का इलाज किया जा रहा है। इससे पहले शुक्रवार को 27 पेशेंट एडमिट किए गए थे।

----------

एक्टिव मामले 39497

राज्य में नए संक्रमित मिलने के साथ सक्रिय मामलों की संख्या 39 हजार को पार कर 39,497 हो गई है.बीते 24 घंटे में राज्य में 1804 लोगों ने कोरोना को पराजित भी किया है। बता दें कि राज्य में अब तक 2.74 लाख से अधिक लोग कोरोना को पराजित कर चुके हैं। हालांकि पटना जिला और बिहार दोनों में रिकवरी का प्रतिशत घट रहा है। बिहार का रिकवरी रेट 86.93 जबकि पटना का 82.02 प्रतिशत हो गया है।

बिहार में 34 की मौत

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी आंकडे़ के अनुसार शनिवार को प्रदेश भर में 34 संक्रमितों की मौत हुई है। जहां 16 अप्रैल को राज्य भर में इसका आंकड़ा 1688 था वह अब 1722 हो गया है। इसी प्रकार, पटना में पहले यह 490 था जो कि 502 हो गया है। शनिवार को पटना में 12 संक्रमितों की मौत हुई है।

नए मामले

तिथि - पटना - बिहार

17 अप्रैल - 1898 - 7870

16 अप्रैल- 1346 - 6253

15 अप्रैल - 2105 - 6133

14 अप्रैल- 1483 - 4786

13 अप्रैल- 1205 - 4157

12 अप्रैल- 1197 - 2999

------------

Posted By: Inextlive