एसटीएफ का छापा हथियार के बल पर करते थे बालू का अवैध खनन मांगते थे रंगदारी राइफल गोलियां जेसीबी मशीन आदि भी बरामद

पटना (ब्यूरो)। बालू के अवैध खनन मामले में बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है। एसटीएफ ने बिहटा के अमनाबाद के सोन दियारा इलाके में छापेमारी कर एक साथ 32 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों के पास से .315 बोर की रेगुलर राइफल, 21 गोलियां, 12 जेसीबी मशीन, आठ बाइक और 22 मोबाइल फोन जब्त किए गए हैं।

इनकी हुई गिरफ्तारी
गिरफ्तार अपराधियों मेें भोजपुर का सुनील कुमार, बिहटा का पंकज कुमार सिंह, मनेर के गोलू कुमार, करण कुमार, करनी राय, चुन्नु कुमार और गोपालजी राय प्रमुख हैं। एसटीएफ ने इनके साथ बालू खनन में सहयोग करने वाले अन्य 25 अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है।

हथियार के बल पर अवैध खनन
एसटीएफ अधिकारियों के अनुसार यह अपराधी भोजपुर के कोइलवर और पटना के बिहटा व मनेर इलाके में हथियार के बल पर अवैध खनन करते थे। इतना ही नहीं, इलाके में दहशत बनाकर यह रंगदारी भी वसूलते थे। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रहे हैं।

लूटपाट करने वाला कुख्यात गिरफ्तार
बिहार एसटीएफ ने मुजफ्फरपुर के मिठनपुरा थाना क्षेत्र में छापेमारी कर समस्तीपुर जिले के कुख्यात अपराधी सुरेश राय को गिरफ्तार कर लिया। सुरेश पर जनवरी माह में समस्तीपुर के मालीनगर गांव स्थित फ्लिपकार्ट के संग्रह केंद्र में अन्य अपराधियों के साथ मिलकर लूटपाट करने का आरोप है। इसके अलावा हत्या एवं लूट के भी कई मामले दर्ज हैं। उसके पास से पांच मोबाइल फोन व बाइक भी बरामद की गई है। इसके अलावा एसटीएफ की एक अन्य टीम ने बगहा के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर वांछित नक्सली पुरुषोत्तम कुमार उर्फ परशुराम गिरी को गिरफ्तार कर लिया।

Posted By: Inextlive