-बीटेक के 229, एमटेक के 77 एवं 18 पीएचडी स्टूडेंट्स को आईआईटी कन्वोकेशन में मिली डिग्री

PATNA: आईआईटी पटना के तीसरे कन्वोकेशन में गुरुवार को 324 स्टूडेंट्स को फाइनल डिग्री अवार्ड किया गया। गुरुवार को बिहटा के न्यू कैंपस में हुए आयोजन में स्टूडेंट्स को डिग्री दी गई। अवार्ड पाने वालों में बी टेक के 229, एम टेक के 77 एवं 18 पीएचडी स्टूडेंट्स को डिग्री दिया गया। इस अवसर पर चीफ गेस्ट के रूप में बोइंग इंटरनेशनल के वाइस प्रेसिडेंट व बोइंग इंडिया के प्रेसिडेंट डॉ प्रत्युष कुमार एवं गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आईआईटी गुवाहाटी के कंम्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग के प्रोफेसर गौतम बरूवा शामिल हुए। इस अवसर पर आईआईटी पटना के बोर्ड ऑफ गवर्नर के चेयरमैन पद्म विभूषण अजय चौधरी ने मुख्य रूप से संबोधित किया।

2013-14 बी टेक

इंस्टीट्यूट गोल्ड मेडल

प्रेसिडेंट ऑफ इंडिया गोल्ड मेडल

-सचिन बी जॉन, डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस

डायरेक्टर्स गोल्ड मेडल

चैतन्या कंसल, डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस

इंस्टीट्यूट सिल्वर मेडल

-सचिन सचिन बी जॉन, डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस

-पीयूष शर्मा(बी टेक) डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

-हसन डी अंसारी(बी टेक) डिपार्टमेंट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग

इंस्टीट्यूट फ्रोफिसेंसी प्राइज

--सचिन सचिन बी जॉन, (बी टेक) डिपार्टमेंट ऑफ कम्प्यूटर साइंस

-हिमल कुमार (बी टेक) डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

-श्रीनिवास गुंटी(बी टेक) डिपार्टमेंट ऑफ मैकेनिकल इंजीनियरिंग

चेयरमैन गोल्ड मेडल

गोविंद (एम टेक)

जॉब के बदले बिजनेस क्रिएट करें यंग इंजीनियर्स

आईआईटी पटना के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स के चेयरमैन पद्मविभूषण अजय चौधरी ने स्टूडेंट्स को न्यू जेनरेशन के लिए इनोवेटिव व इको फ्रेंडली आइडिया पर वर्क करने को कहा। उन्होंने स्टूडेंट्स को जॉब करने के बजाय क्रिएटिव आइडिया या प्रोडेक्टर्स के लिए काम करने का सलाह दिया। ऐसा आइडिया डेवलप करने का सलाह दिया, जिसे स्वयं जॉब करने के बजाय ज्यादा से ज्यादा लोगों को जॉब उपलब्ध कराने के लिए काम करने का सलाह दी।

Posted By: Inextlive