- शिक्षकों को नहीं मिला नवंबर से फरवरी तक का वेतन

- उपयोगिता प्रमाणपत्र मिलते ही सरकार ने जारी की राशि

PATNA : वित्त विभाग से अनुमति मिलने के बाद राज्य सरकार ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा को नवंबर से फरवरी महीने तक के वेतन भुगतान के लिए फ्7.फ्0 करोड़ रुपए की राशि जारी कर दी है। सरकार ने विवि को हिदायत दी है कि अगली राशि उसी शर्त पर जारी की जाएगी, जब इस राशि का उपयोगिता प्रमाण-पत्र विवि सरकार को मुहैया करा देगा। शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य सरकार प्रत्येक वर्ष सूबे के परंपरागत विवि को अनुदान देती है। चालू वित्तीय वर्ष में सरकार ने सूबे के परंपरागत विवि के लिए ख्0ख्ख् करोड़ का बजट रखा है।

अक्टूबर में ही जारी की गई राशि

सरकार ने सभी विश्वविद्यालयों को अक्टूबर में ही फरवरी महीने तक के वेतन का पैसा जारी किया था, लेकिन जयप्रकाश विवि, छपरा को अनुदान मद का पैसा महज इसलिए नहीं मिल पाया था कि उसने पूर्व में जारी की गई राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र सरकार को नहीं सौंपा था। नतीजा विवि के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मियों को नवंबर से फरवरी महीने तक का वेतन नहीं मिला पाया। सूत्रों की मानें तो अब जेपी विवि ने सरकार को पूर्व में निर्गत राशि का उपयोगिता प्रमाणपत्र मुहैया करा दिया है।

Posted By: Inextlive