CHAMPARAN: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (वीटीआर) के जंगल में फ्राइडे की सुबह 4 बजे हुई मुठोड़ में सुरक्षा बलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया। उस दौरान 4 नक्सली खाई में कूदकर भाग निकले। मुठभेड़ में एसएसबी के इंस्पेक्टर ऋतुराज की कलाई में गोली लगी है। बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। नक्सलियों के विरुद्ध जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान हरनाटांड़ वन क्षेत्र के चौथे पानी के पास मुठोड़ हुई। घटनास्थल से एक एके-56, तीन एसएलआर सहित कई कारतूस बरामद किए गए। सर्च ऑपरेशन में पुलिस, एसटीएफ और एसएसबी के जांबाज जवान शामिल थे। उनका नेतृत्व एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट नरपत सिंह, बगहा पुलिस जिले के एएसपी (अभियान) धर्मेंद्र झा और एसटीएफ के इंस्पेक्टर ने संयुक्त रूप से किया।

नक्सलियों ने गला रेत कर दो को मार डाला

इधर मुंगेर जिला में नक्सल प्रावित खड़गपुर थाना क्षेत्र के बघेल पहाड़ के नीचे नक्सलियों ने दो लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी। एक पर्चा छोड़कर हत्या का कारण पुलिस की मुाबिरी बताया है। थर्सडे रात 9 बजे दो दर्जन नक्सली दो जत्थों में बंटकर जटातरी गांव के अरुण राय और बघेल गांव के बृजलाल टुड्डू के घर में घुस गए। 45 वर्षीय अरुण राय और 52 वर्षीय बृजलाल टुड्डू को घर से खींच कर बाहर ले आए। कुछ देर में वापस ोजने का आश्वासन देकर दोनों को जबरन एक किलोमीटर दूर बघेल पहाड़ के नीचे लेते चले गए। वहां उन दोनों की पहले लाठी-डंडे से पिटाई की। फिर गला रेत कर हत्या कर दी।

Posted By: Inextlive