Patna : अगर आप पीएमसीएच कैंपस में जा रहे है तो जरा संभल जाएं. क्योंकि कैंपस के अंदर आपको मच्छर ने काटा तो आप भी डेंगू की चपेट में आ सकते हैं. डेंगू ने पूरे शहर को अपनी चपेट में ले लिया है. ऐसे में पीएमसीएच कैंपस भी अछूता नहीं है. अब तक दस से अधिक मामले पीएमसीएच कैंपस के सामने आए हैं. हालांकि डेंगू के ट्रीटमेंट के लिए स्पेशल वार्ड से लेकर डॉक्टर की नियुक्ति तक की गई है. हर बेड पर मच्छरदानी भी लगाए गए हैं. लेकिन डेंगू के मामले बढ़ रहे हैं.


वार्ड में 40, बाहर 20

  पीएमसीएच के डिप्टी सुपरिटेडेंट डॉ। विमल कारक ने बताया कि फिलहाल 40 पेशेंट डेंगू वार्ड में रहते हैं और 20 से अधिक बाहर रहकर इलाज कराते हैं। जबकि डेंगू के सभी पेशेंट को एक साथ रखने की बात हुई थी। डॉक्टर्स बताते हैं कि मच्छर आने जाने पर रोक लगाने के लिए लगातार छिड़काव होने चाहिए। सुपरिटेडेंट ऑफिस से लगातार लेटर भी दिया जा रहा है। लेकिन छिड़काव नहीं हो रहा।हर मच्छर है डेंजरसमाइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ विजय कुमार के अनुसार अब तक लोग यही सुनते आ रहे है कि मच्छर के डंक से लोग इंफेक्टेड होते है। लेकिन नॉर्मल मच्छर अगर इंफेक्टेड लोगों को काट लेता है तो वो मच्छर भी जनरल से एडिज मच्छर बन जाता है. 

 

बॉक्सThe other sideनिगम का छिड़काव दल दिखता नहीं
निगम का छिड़काव दल दिखता तक नहीं है। 58 नए फागिंग मशीन आने के बाद भी हर वार्ड के लोग इंतजार में हैं कि छिड़काव हो लेकिन रेयर ही वो भी दिखता है। वार्ड नंबर 26 में डेंगू ने दस्तक दे दी है। कई बार कॉल के बाद भी निगम की ओर से छिड़काव नहीं किया जा रहा है।

For your helpहर एरिया हो चुका इंफेक्टेड डेंगू के डंक से पूरा शहर इंफेक्टेड हो चुका है। इसलिए कहीं भी अगर आप जाते हैं तो सावधान रहे। पूरा शरीर ढक कर रहें, ताकि मच्छर का डंक आपके स्किन तक नहीं पहुंच पाए, अगर दिन में मच्छर आपको अपना शिकार बनाता है तो फिर परेशानी और भी बढ़ जाएगी। hindi news from PATNA desk, inext live Posted By: Inextlive