- प्रदेश में अब तक मिल चुके संक्रमितों का आंकड़ा 2.31 लाख के पार

PATNA :

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामलों में भले ही कमी आई है, लेकिन नए केस मिलने का सिलसिला भी थम नहीं रहा। सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने 1.06 लाख से अधिक टेस्ट किए जिसमें 412 नए पॉजिटिव केस मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में अब तक मिले संक्रमितों की कुल संख्या 2.31 लाख के आंकड़े को पार कर गई है।

24 घंटे में 480 रिकवर्ड

स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को आधिकारिक तौर पर जानकारी दी कि दूसरे राज्यों में भले ही कोरोना के मामले बढ़े हैं, परन्तु बिहार में अब तक स्थिति काफी नियंत्रण में है। विभाग की मानें तो प्रदेश में स्वस्थ होने की बेहतर दर की वजह से पॉजिटिव केस में काफी कमी आई है। सिर्फ पिछले 24 घंटे में 480 पॉजिटिव महामारी से स्वस्थ हुए। इसके साथ ही प्रदेश में स्वस्थ होने वालों की संख्या 224701 हो गई है।

विभाग ने बताया कि रविवार को प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 5189 थी जो सोमवार को घटकर 5115 हो गई। विभाग के अनुसार प्रदेश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 97.25 फीसद तक हो चुकी है। दुखद पहलू यह है कि इस बीमारी ने पिछले 24 घंटे में छह लोगों की जान ली। इसके साथ ही राज्य में कोविड से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1227 हो गई है।

Posted By: Inextlive