PATNA: सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय, बेली रोड की अलीफा 99 परसेंट अंक प्राप्त करने में सफल रही। वह पटना के हारून नगर की रहने वाली है। पिता सचिवालय में काम करते हैं। अलीफा का कहना है कि घर पर रोज 5-6 घंटे पढ़ती थी। खुद ही नोट्स तैयार करती थी। परीक्षा के दौरान ही उसकी बहन की शादी तय हुई थी। घर में शादी के माहौल में पढ़ाई जारी रखना चुनौती थी, लेकिन उसने ऐसा कर दिखाया। शादी की रस्मों को पूरा करते हुए दो घंटे हर हाल में पढ़ाई के लिए देती रही। इसका फायदा भी मिला। अलीफा और उसके परिवार को पहले से पता था कि रिजल्ट आने वाला है। जैसे ही उसे स्कूल से टॉपर होने की सूचना मिली, पूरा परिवार खुशी से उछल पड़ा।

सीबीएसई 10वीं के एग्जाम में भी बेटियां आगे

सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में भी बेटियों ने ही परचम लहराया। एग्जाम छोड़ने में लड़के आगे रहे। बिहार का ओवरऑल रिजल्ट 90.72 परसेंट रहा। छात्रों की तुलना में छात्राओं का रिजल्ट 1.59 फीसद बेहतर रहा। रिजल्ट आते ही पटना में विभिन्न स्कूलों में खुशी की लहर दौर गई। सीबीएसई की मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी रमा शर्मा ने बताया कि बिहार में 90.17 परसेंट छात्र और 91.76 परसेंट छात्राएं पास हुई हैं। राज्य से परीक्षा में शामिल होने के लिए एक लाख, दो हजार, 170 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इसमें से एक लाख 748 परीक्षा में शामिल हुए। वहीं 53 हजार 503 छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन किया था। इनमें 53 हजार 40 शामिल हुईं। कुल 1422 छात्रों और 463 छात्राओं ने परीक्षा छोड़ी। कुल उत्तीर्ण एक लाख 39 हजार 509 परीक्षार्थियों में छात्राओं की संख्या 48 हजार 668 है। पिछले वर्ष से 1.59 परसेंट रिजल्ट कम आया। 10वीं में पटना जोन को 10वां स्थान मिला।

Posted By: Inextlive