Patna: आईबीपीएस द्वारा बैंक पीओ के लिए शनिवार को शुरू हुए फस्र्ट फेज के एग्जाम में क्वेश्चन मिले-जुले रहे. इंगलिश टफ मैथ्स लेंदी था तो रिजनिंग कम्प्यूटर और जेनरल स्टडी के क्वेश्चन आसान रहे.


जरूरी है रैंकिंग एक्सपट्र्स की मानें तो जिन स्टूडेंट्स ने 200 माक्र्स में 110 से 115 तक अचीव किया होगा, उन्हें सफलता मिल जाएगी। यानी इस बार बैंक पीओ में जिन कैंडिडेंट्स को 48 से 50 परसेंट तक माक्र्स पाने वाले स्टूडेंट्स रैंक मिल सकती है। English-Maths होगा deciding इस बार आईबीपीएस के बैंक पीओ के एग्जाम में इंगलिश और मैथ्स डिसाइडिंग पेपर होगा। इस संबंध में कॅरियर प्लानर, बोरिंग रोड के भूपेश ने बताया कि लास्ट ईयर की अपेक्षा इस बार मैथ्स अधिक लेंदी है। इसके अलावा इंगलिश भी टफ है। उन्होंने बताया कि इस बार यही दोनों सब्जेक्ट डिसाइडिंग होगा। उन्होंने बताया कि एक्चुअल माक्र्स स्कोरिंग और आइबीपीएस के स्कोरिंग माक्र्स को मल्टीपल करने के बाद जो माक्र्स आता है वहीं सेलेक्शन करता है।नवंबर में निकलेगा result 
आईबीपीएस का बैंक पीओ का एग्जाम दो फेज में लिया जा रहा है। फस्र्ट फेज मे 19-20 अक्टूबर और सेकेंड फेज 26-27 अक्टूबर को होगा। शनिवार को दो सिटिंग में पेपर हुआ, जिसमें लगभग साढ़े सात हजार कैंडिडेंट्स शामिल हुए। दोनों फेज के एग्जामिनेशन के बाद रिजल्ट नवंबर के थर्ड और फोर्थ वीक में आएगा। इसके बाद जनवरी में इंटरव्यू और फरवरी में फाइनल रिजल्ट के बाद ज्वाइनिंग होगी। Offline का खामियाजा बिहार से आईबीपीएस के एंट्रेंस टेस्ट में लगभग तीन लाख कैंडिडेट्स शामिल हो रहे हैं। लेकिन ऑनलाइन एक्जाम का प्रॉपर अरेंजमेंट नहीं होने के कारण बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का सेंटर बिहार के बाहर कर दिया गया है। तीन लाख कैंडिडेट्स की जगह मात्र 30 हजार कैंडिडेंट्स का ही सेंटर बिहार में है। पटना में 16 centers बैंक की परीक्षा के लिए स्टेट के कई शहरों में सेंटर बनाए गए हैं। पटना के अलावा भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और पूर्णिया में सेंटर बनाए गए हैं। पटना में जहां 16 सेंटर पर एग्जाम हुआ वहीं भागलुपर और मुजफ्फरपुर में 8-8 सेंटर बनाए गए हैं। जबकि दरभंगा और पूर्णिया में सात व पांच सेंटर बनाए गए हैं।  hindi news from PATNA desk, inextlive Posted By: Inextlive