स्टूडेंट्स की क्रिएटिव एबिलिटी को प्रोत्साहित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा 23 जनवरी 2024 को केंद्रीय विद्यालय खगौल में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई.


पटना (ब्यूरो)।महान नेताओं के जीवन पर छात्रों को प्रेरित करने और उनमें देशभक्ति की भावना जगाने के लिए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को 'पराक्रम दिवसÓ के रूप में मनाया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रिंसिपल स्निग्धा आनंद द्वारा किया गया। प्रिंसिपल ने ने कहा कि छात्रों के बीच परीक्षा के तनाव से निपटने की एक अनूठी पहल के तहत देश भर के 500 विभिन्न केंद्रीय विद्यालयों (केवि) में एक राष्ट्रव्यापी पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है. 'परीक्षा योद्धा बनना है इस पेंटिंग प्रतियोगिता में विभिन्न सीबीएसई स्कूलों के छात्रों, राज्य बोर्ड, नवोदय विद्यालयों और केंद्रीय विद्यालयों के छात्रों से इस अनूठी रचनात्मक अभिव्यक्ति में सक्रिय भागीदारी देखने की उम्मीद है। प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक पर आधारित 'परीक्षा योद्धाÓ बनना है. इस चित्रकला प्रतियोगिता में देश भर से कुल पचास हजार छात्र भाग लेने वाले हैं। विद्यालय के हिंदी विभाग के स्नाकोत्तर शिक्षक सी। बी। सिंह ने कहा कि मोटे तौर पर राज्य बोर्ड के नजदीकी स्कूलों और जिले के सीबीएसई स्कूलों से 70 छात्रों को आमंत्रित किया गया है.10 प्रतिभागी नवोदय विद्यालय से और 20 छात्र नोडल केवि के साथ-साथ आसपास के केवि से होंगे। कार्यक्रम का संचालक कला शिक्षक जितेंद्र कुमार ने किया. Posted By: Inextlive