-16 जनवरी से 19 अगस्त तक के आंकड़े जारी किए गए

PATNA: प्रदेश में कोविड टीके की पहली और दूसरी डोज में बड़ा अंतर है। 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के क्रम में 19 अगस्त तक जहां 52.36 फीसद ने टीके ही पहली डोज ली तो वहीं महज 7.3 फीसद लोगों को ही दूसरी डोज लग पाई है। टीकाकरण के इस आंकड़े में सभी आयु वर्ग के लोग शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार 2011 की जनसंख्या के अनुसार राज्य में कुल 7.22 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है इनमें से अबतक 52,36,241 लोगों को ही टीके की दोनों डोज दी गई है। जबकि 2,68,46,382 लोगों को पहली डोज दी गई है। स्वास्थ्य विभाग ने 19 अगस्त तक लगाई गई वैक्सीन के आंकड़ों के आधार पर जिलावार विवरण तैयार कराकर उसका डाटा जारी किया है। आंकड़ों के अनुसार 19 अगस्त तक राज्य में 37.2 प्रतिशत को पहली और और 7.3 फीसद को दूसरी डोज दी गई है। वैक्सीनेशन के समेकित आंकड़े को देखें तो 7.22 करोड़ में से 3.20 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। अब लोगों में जागरुकता बढ़ने लगी है।

सात जिलों से मिले आठ संक्रमित

प्रदेश के सात जिलों से आठ कोविड के नए केस मिले हैं। कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार इतने कम संक्रमित 24 घंटे में किए गए टेस्ट में सामने आए। 31 जिलों से शनिवार को कोरोना का एक भी नया केस नहीं मिला। स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार की देर शाम जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया कि पटना जिले के साथ समस्तीपुर, सीतामढ़ी, नालंदा, सहरसा, भोजपुर से एक-एक पाजिटिव मिले जबकि पूर्वी चंपारण से दो नए पाजिटिव मिले।

Posted By: Inextlive