Patna: ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम जेईई मेन देने वाले वे स्टूडेंट्स जिन्होंने ऑनलाइन फॉर्म फिलअप करते समय फोटो अपलोड करने में गलती की थी उनके पास इसे करेक्ट करने का एक और मौका है.


जो इमेज के साथ नाम-डेट लिखना भूल गए थेजेईई की वेबसाइट पर करेक्शन इन अपलोडेड इमेज ऑप्शन अवेलेबल है। ऐसे स्टूडेंट्स जो फोटो इमेज के साथ नाम और डेट लिखना भूल गए हैं और जिन्होंने थंब इंप्रेशन गलत लगाया है, वे भी इनमें करेक्शन कर सकते हैं। स्टूडेंट्स इस सुविधा का लाभ 15 फरवरी तक कर सकेंगे। वेबसाइट पर करेक्शन ऑप्शन के अलावा साल 2014 का कंप्लीट बुलेटिन भी दिया हुआ है। इसके जरिए पार्टिसिपेंट्स वे तमाम जानकारी हासिल कर सकते हैं, जो उनकी एग्जाम संबंधी समस्याएं सुलझा सकती हैं। इसके अलावा डायरेक्ट कांटैक्ट करने के लिए भी वेबसाइट पर एडेस और नंबर्स भी दिए गए हैं। Contact hereद एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर जेईई मेन, सीबीएसई प्लॉट नंबर: 482, एफआईई इंडस्ट्रीयल एरिया, पटपरगंज, नई दिल्ली- 110092टेलीफोन नंबर्स : 011-22144770, 22144774, 011-22144775हेल्पलाइन नंबर्स : 850601071 से 78ई-मेल: jeemain@nic.in

Posted By: Inextlive