Patna : ब्लॉक हटा तो ब्रेकर्स बन गए. स्टेट की यूनिवर्सिटीज में स्टूडेंट्स यूनियन की हालत यही है. पटना यूनिवर्सिटी में तीन दशक तक एक अदद प्लेटफार्म की खातिर लड़-भिड़ रहे स्टूडेंट्स के यूनियन की कार्रवाई तो शुरू हुई लेकिन राह में 'डिफरेंसेज ऑफ थॉट्स' की खाई अब रास्ते को ब्लॉक करने पर तुली है.

पहले ही विवादों में आ गई
हालांकि पीयू एडमिनिस्ट्रेशन अभी भी डटा है। पर, 27 नवंबर को पीयू हेड ऑफिस की आगजनी, 11 दिसंबर को होने वाले इलेक्शन से पहले ही विवादों में आ गई है। ऑथ्राइज्ड फार्मेट पर इलेक्शन होने के बावजूद छात्र जदयू को यह नामंजूर है। हालात यहां तक जा रहे हैं कि अब इलेक्शन डेट्स पर संशय की स्थिति बन चुकी है। नॉमिनेशन शुरू होने के दो दिन पहले तक नोटिफिकेशन तय नहीं हुआ है। छात्र जदयू अभी भी सब ठप करने पर तुला है, लेकिन गुरूनानक जयंती के बाद 29 नवंबर को सबकुछ ठीक होने का दावा भी कर रहा है।

30 नवंबर से होना है नॉमिनेशन
इलेक्शन नोटिफिकेशन भले ही ना हुआ हो, लेकिन पुसू के लिए बनी इलेक्शन कमेटी ने नॉमिनेशन स्टार्ट करने की डेट 30 नवंबर पहले ही अनाउंस कर दी थी। पीयू एडमिनिस्ट्रेशन ने यह भी डिसाइड किया था कि 27 नवंबर को इलेक्शन नोटिफिकेशन करने के बाद, नॉमिनेशन फॉर्म देने का प्रॉसेस शुरू हो जाएगा। लेकिन छात्र जदयू के हंगामे ने सबकुछ अटका दिया है। हंगामे के बाद 28 नवंबर को पब्लिक हॉलीडे होने के कारण नोटिफिकेशन रिलीज नहीं हुआ। इस संबंध में पुसू इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन प्रो यूके सिन्हा का कहना है कि नोटिफिकेशन भी 29 को रिलीज होगा और नॉमिनेशन फार्म भी इसी दिन से मिलना शुरू हो जाएगा।

छात्र जदयू का दावा, नहीं होगा इलेक्शन
पुसू इलेक्शन में लिंगदोह फार्मेट पर छात्र जदयू का विरोध सिर्फ एक दिन का ही नहीं था। छात्र जदयू के पीयू प्रेसिडेंट भीम सिंह का कहना है कि लिंगदोह फार्मेट में बिना बदलाव के इलेक्शन का कोई मतलब नहीं है। हमारा विरोध लगातार जारी रहेगा और अब हम पहले से अधिक बड़ा प्रदर्शन करेंगे। भीम सिंह ने बताया कि बिना बदलाव के किसी हाल में इलेक्शन नहीं होने दिया जाएगा।
कैंपस का माहौल
* आखिरी दौर में शुरू हुए उग्र विरोध प्रदर्शनों का असर ऐसा रहा कि यूनिवर्सिटी ऑफिशियल्स ने मैदान छोड़ दिया है। स्टूडेंट्स से बात करने को कोई ऑफिसर मौजूद नहीं है। बुधवार को यूनिवर्सिटी पब्लिक हॉलीडे के कारण बंद रही।
* दर्जनों स्टूडेंट ग्रुप्स अपने मुताबिक इलेक्शन कैंपेनिंग में लगे हैं। लेकिन अपने प्रदर्शन से पीयू एडमिनिस्ट्रेशन को बैकफुट पर धकेलने के बाद छात्र जदयू 29 नवंबर को भी पीयू में तालाबंदी की प्लानिंग कर चुका है।

इलेक्शन के लिए पीयू एडमिनिस्ट्रेशन की तैयारियां
* पुसू इलेक्शन के लिए 29 नवंबर को एक फाइनल मीटिंग होगी जिसमें इससे जुड़े सभी टीचर्स और ऑफिशियल्स मौजूद रहेंगे। इसी दिन नॉमिनेशन पेपर भी मिलना शुरू होगा।
* नॉमिनेशन फार्म की कीमत महज एक रूपये है। यह फार्म 29 नवंबर को दोपहर 2 से 5 बजे के बीच मिलेगा। जबकि 30 नवंबर को सुबह 10 से शाम 5 बजे और एक दिसंबर को सुबह 10 से दोपहर ढाई बजे तक मिलेंगे व एक को ही दोपहर 3 बजे तक जमा होंगे।
प्रिंसिपल्स को इलेक्शन का जिम्मा
इलेक्शन फार्मेट पर भले ही किच-किच जारी है लेकिन पीयू एडमिनिस्ट्रेशन ने अपनी तैयारियां जारी रखी है। कॉलेजों में इलेक्शन का पूरा जिम्मा वहां के प्रिंसिपल्स के जिम्मे हैं। वहीं इलेक्शन के एक दिन पहले से ही सभी टीचर्स और इंप्लाइज की छुट्टियां कैंसिल हैं। जबकि पीजी डिपार्टमेंट्स का जिम्मा सीनियर प्रोफेसर्स पर है।
* सोशल साइंस फैकल्टी - प्रो भारती एस। कुमार
* ह्यूमैनिटीज - प्रो। एजाज अली अरशद
* कॉमर्स, एजुकेशन एंड लॉ - डॉ। चंद्रमा सिंह
* साइंस - प्रो। वीएस दुबे

500 स्टूडेंट्स पर एक बूथ
पुसू इलेक्शन के लिए 500 स्टूडेंट्स पर एक बूथ बनाने का डिसीजन लिया है। इसमें सबसे अधिक बूथ पटना वीमेंस कॉलेज और मगध महिला कॉलेज पर रहेंगे क्योंकि यहां वोकेशनल कोर्सेज के साथ ट्रेडिशनल कोर्सेज में भी मल्टी फैकल्टीज मौजूद हैं।

ऐसे रहेगी बूथों की अरेंजमेंट
यूजी स्टूडेंट्स के लिए
पटना वीमेंस कॉलेज - 06
मगध महिला कॉलेज - 06
बीएन कॉलेज - 05
पटना कॉलेज - 03
वाणिज्य महाविद्यालय - 02
साइंस कॉलेज - 02
पटना लॉ कॉलेज - 02

पीजी स्टूडेंट के लिए
सोशल साइंस - 06
ह्यूमैनिटीज - 02
साइंस - 02
कॉलेज, लॉ और एजुकेशन - 02
Report by Pawan Prakash

Posted By: Inextlive