- व‌र्ल्ड बैंक और आईडब्लूएआई के अधिकारी थे शामिल

- इलाहाबाद से हल्दिया के बीच बनेगा जल विकास मार्ग

PATNA CITY : जल मार्ग की संभावनाओं को तलाशने के लिए मंगलवार को एक टीम पटना सिटी के गाय घाट स्थित बंदरगाह पर पहुंची। टीम में व‌र्ल्ड बैंक के सलाहकार पीटर मौक्यून व एंटोनी, आईडब्लूएआई के मेंबर फाइनांस प्रवीर पांडेय, सीनियर ट्रांसपोर्ट इंजीनियर अरनव बंधोपाध्याय और ट्रांसपोर्ट डायरेक्टर रविकान्त शामिल थे। टीम ने बंदरगाह का जायजा लिया। साथ ही यह जानने का प्रयास किया कि गंगा नदी में फ् मीटर का वाटर लेवल एनी टाइम कैसे बना रहे। इसके लिए क्या प्रयास होने चाहिए? इस पर टीम ने विचार-विमर्श किया। दरअसल, सेंट्रल गवर्नमेंट इलाहाबाद से हल्दिया के बीच जल मार्ग बनाना चाहती है। ताकि जल मार्ग के जरिए बिजनेस को बढ़ाया जा सके। इसके लिए गंगा नदी में जहाज चलेंगे। ये तभी संभव है जब गंगा नदी का वाटर लेवल एनी टाइम फ् मीटर तक बना रहेगा। भ् साल में तैयार किए जाने वाले इस प्रोजेक्ट के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है।

नीनी में दिखाया गया प्रोजेक्ट

बंदरगाह और आईडब्लूएआई के ऑफिस का जायजा लेने के बाद गाय घाट पहुंची टीम पास में स्थित नेशनल इंडियन नेविगेशन इंस्टीच्यूट गई। टीम के वेलकम के लिए इंस्टीच्यूट के प्रिंसिपल पहले से मौजूद थे। दरअसल, जल विकास मार्ग को बनाये जाने में नीनी की भी सहायता ली जा रही है। मौके पर इंस्टीच्यूट के प्रोजेक्ट मैनेजर आईवी सोलंकी ने टीम को प्रोजेक्टर के जरिए एक प्रोजेक्ट दिखाया। इसमें यह बताया गया कि कैसे आने वाले भ् सालों में जल मार्ग तैयार होगा और गंगा नदी में किस तरीके से जहाज चलेंगी व बिजनेस किस प्रकार से बढ़ेगा।

Posted By: Inextlive