Patna: रिजल्ट का दौर अब खत्म हो चुका है. बिहार बोर्ड के साथ सीबीएसई आईसीएसई सभी के प्लस टू का रिजल्ट क्लीयर है. अब बारी इससे आगे यानि कॉलेजों में एडमिशन की है. कॉलेजों में भी एडमिशन को लेकर चहल कदमी शुरू हो चुकी है. कहीं अप्लाई के लिए फार्म मिल रहे हैं तो कहीं अप्लाई की डेट लास्ट स्टेज पर है. इसके बाद शुरू होगा एडमिशन प्रोसीजर जिसमें कुछ कॉलेजों में एंट्रेंस होगा जबकि अन्य कट ऑफ माक्र्स के बेसिस पर एडमिशन लेंगे.


पीयू में एंट्रेंस जुलाई में पटना यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में एडमिशन फार्म मिलने लगे हैं। सभी कॉलेजों में एडमिशन एंट्रेंस एग्जामिनेशन के जरिए होता है। अप्लाई हो जाने के बाद हर कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट होंगे। जून लास्ट वीक और जुलाई फस्र्ट वीक में कॉलेजों में एंट्रेंस टेस्ट लिए जाएंगे। टेस्ट के बाद तमाम कॉलेजों में एडमिशन प्रॉसेस शुरू होगा। For your information* मगध महिला कॉलेजसाइंस - 265 सीटेंआर्ट्स - 450 सीटेंकॉमर्स - 250 सीटें मिनिमम क्वालिफाइंग माक्र्स - 45 परसेंटएप्लीकेशन फार्म मिलने की डेट - 21 जून तकअप्लीकेशन चार्ज - 400 रुपए एंट्रेंस टेस्ट  - 4 जुलाई * पटना लॉ कॉलेज एलएलबी - 320 सीटेंमिनिमम क्वालिफाइंग माक्र्स - 45 परसेंटअप्लीकेशन फार्म मिलने का डेट  - 21 जून तकअप्लीकेशन चार्ज  - 400 रुपए एंट्रेंस टेस्ट  - 28 जून
एडमिशन डेट  - 8 जुलाई से 24 जुलाई तक अप्लीकेशन चार्ज - 400 रुपए


* पटना कॉलेजआट्र्स - 600 सीटेंमिनिमम क्वालिफाइंग माक्र्स - 45 परसेंटअप्लीकेशन फार्म मिलने का डेट  - 21 जून तकअप्लीकेशन चार्ज - 400 रुपए एंट्रेंस टेस्ट  - 2 जुलाई* पटना साइंस कॉलेज साइंस - 600 सीटेंमिनिमम क्वालिफाइंग माक्र्स - 45 परसेंटअप्लीकेशन फार्म मिलने का डेट  - 21 जून तक

एंट्रेंस टेस्ट  - 7 जुलाई * पटना वीमेंस कॉलेज साइंस - 250आर्ट्स - 600मिनिमम क्वालिफाइंग माक्र्स - 50 परसेंटअप्लीकेशन फार्म मिलने का डेट  - 21 जून  अप्लीकेशन चार्ज - 400 रुपए एंट्रेंस टेस्ट  - 3 जुलाई * बीएन कॉलेज साइंस में सीटें  - 312 आटर््स में सीटें  - 600 अप्लीकेशन फार्म मिलने का डेट  -21 जूनफार्म का चार्ज  - 200एंट्रेंस टेस्ट  - 5 जुलाई * वाणिज्य महाविद्यालय कॉमर्स - 400 सीटेंअप्लीकेशन फार्म मिलने का लास्ट डेट  - 21 जूनफार्म का चार्ज  - 150 रुपए एंट्रेंस टेस्ट  - 6 जुलाई * कॉलेज ऑफ कॉमर्सबीए, बीएससी और बीकॉम के लिएअप्लीकेशन फार्म मिलने का डेट  - 30 जून तकफार्म का चार्ज  - 150 रुपए * जेडी वीमेंस कॉलेज बीए, बीएससी, बीकॉम के लिएअप्लीकेशन फार्म मिलने का डेट  - 15 जून तकफार्म जमा करने का लास्ट डेट  - 30 जूनफार्म का चार्ज  - 150 रुपए

Posted By: Inextlive