-पीएम ने की थी सीएम नीतीश की तारीफ, उसी वाक्य को पोस्टर में किया गया है फोकस

PATNA:विधानसभा चुनाव की डेट की घोषणा से पहले ही पोस्टर वार शुरू हो गया है। पोस्टर में कहीं लालू को भार बताया जा रहा है तो कहीं गायब। इसी तरह संडे को पटना के कई क्षेत्रों में पोस्टर में पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार की तस्वीरें लगाई गई हैं। साथ ही पोस्टर पर नए नारे लिखे गए हैं जिसमें न्याय के साथ तरक्की, नीतीश की बात पक्की लिखा गया है। ज्ञात हो कि कोसी रेल महासेतु के उद्घाटन के दौरान पीएम ने सीएम नीतीश की तारीफ में कहा था कि नीतीश जैसा सहयोगी हो तो क्या कुछ संभव नहीं। उसी वाक्य को पोस्टर में फोकस किया गया है।

आज चौथी किस्त में सड़क-पुल की सौगात देंगे पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को सड़क और पुल से जुड़ी बहुप्रतीक्षित सात योजनाओं का वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास करेंगे। इन योजनाओं की कुल लागत 14 हजार, 287.85 करोड़ रुपए है। दिन के 12 बजे शिलान्यास कार्यक्रम होगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। जिन परियोजनाओं का शिलान्यास हो रहा, उनके शिलान्यास स्थल पर संबंधित जिले के डीएम व अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे। जिन परियोजनाओं का शिलान्यास होना है उनमें पटना के गांधी सेतु के समानांतर व भागलपुर के विक्रमशिला सेतु के समानांतर फोरलेन पुल भी शामिल है।

Posted By: Inextlive