बढ़ती जा रही प्रदूषण की समस्या


पटना (ब्यूरो)। प्रदेश में प्रदूषण की स्थिति लगातार खराब होती जा रही है। मोतिहारी में दूसरी बार देश में सर्वाधिक प्रदूषण रिकार्ड किया गया। वहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) 415 रिकार्ड किया गया। इसके अलावा प्रदेश के नौ शहरों की हवा दिल्ली से भी खराब है। इनमें बेतिया, सिवान, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, दरभंगा, सहरसा, बक्सर व समस्तीपुर शहर शामिल हैं, यहां का प्रदूषण दिल्ली के 304 एक्यूआइ से अधिक रहा। प्रदूषण में वृद्धि का मुख्य कारण वातावरण में बढ़ रही नमी एवं धूलकण को माना जा रहा है। बढ़ती जा रही प्रदूषण की समस्या बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष डा। अशोक कुमार घोष का कहना है कि राजधानी समेत प्रदेश में प्रदूषण की समस्या बढ़ती जा रही है। इसका मुख्य कारण भौगोलिक है। मानवीय कार्यक्रमों से भी प्रदूषण बढ़ रहा है, जिसमें वाहनों एवं फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुएं प्रमुख हैं।
राजधानी के एएन कालेज के पर्यावरण विभाग के पूर्व अध्यक्ष डा। बिहारी ङ्क्षसह का कहना है कि विभिन्न शोधों में पाया गया है कि प्रदेश में वायु प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण वाहन हैं। 50 प्रतिशत प्रदूषण इनकी वजहों से है। सड़कों पर पड़ी धूल की परत वाहनों के गुजरते वक्त वातावरण में फैल जाती है और उसके बाद जैसे ही दूसरा वाहन गुजरता है, वह प्रदूषण का शिकार हो जाता है।प्रदेश के प्रमुख शहरों में प्रदूषण की स्थिति शहर - एक्यूआइ मोतिहारी : 415बेतिया : 378सिवान : 375पूर्णिया : 374 अररिया : 335कटिहार : 329 दरभंगा : 317 सहरसा : 315 बक्सर : 314समस्तीपुर : 308 मुजफ्फरपुर : 280पटना : 265राजधानी दिल्ली : 304 हिसार : 305 फरीदाबाद : 310

Posted By: Inextlive