- आज से तख्त श्री में अखंड पाठ, लगेगा कवि दरबार

PATNA CITY : गुरु पर्व के मौके पर गाय घाट स्थित बड़ी संगत गुरुद्वारा में अखंड पाठ की शुरुआत हुई। 7ख् घंटे तक चलने वाले इस अखंड पाठ की समाप्ति शनिवार ख्7 दिसंबर को होगी। इसके बाद उसी दिन गुरुद्वारा में विशेष दीवान सजेगी। फिर गुरुद्वारा में लंगर चलेगा। इसके बाद वहां से नगर कीर्तन निकाली जाएगी। हाथी, ऊंट, घोड़ा और बैंड-बाजे के साथ निकलने वाला नगर कीर्तन काफी अट्रैक्टिव होगा। जो अशोक राजपथ होते हुए शाम में तख्त श्री हरिमंदिर जी गुरुद्वारा पटना साहिब पहुंचेगा। वहीं, शुक्रवार ख्म् दिसंबर को तख्त श्री हरिमंदिर में भी अखंड पाठ की शुरुआत होगी, जो ख्8 दिसंबर को प्रकाशोत्सव के दिन खत्म होगी।

आज कवि दरबार

तख्त श्री हरिमंदिर में शुक्रवार को कवि दरबार लगेगा। जिसमें पंजाब समेत देश-विदेश से आए कवि व सिख श्रद्धालु शामिल होंगे। श्री गुरु गोविंद सिंह महाराज से संबंधित कविताओं और उनसे जुड़ी बातों को भी रखा जाएगा। ख्7 दिसंबर को नगर कीर्तन के बाद तख्त श्री हरि मंदिर में ख्8 दिसंबर को फ्ब्8वें प्रकाशोत्सव मनाया जाएगा। जबकि ख्9 दिसंबर को बाल लीला मैनी संगत गुरुद्वारा में जन्मोत्सव मनाया जाएगा।

निकलेगी बड़ी प्रभात फेरी

गुरुद्वारा से लगातार प्रभात फेरी निकाली जा रही है। गुरुवार की सुबह भी प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें देश-विदेश से आए सिख श्रद्धालु शामिल थे। गुरुद्वारा से निकली प्रभात फेरी हरिमंदिर गली, काली स्थान, गंगा बाबू की ठेकी, हाजीगंज और लंगूर गली होते हुए वापस गुरुद्वारा पहुंची। वहीं, शुक्रवार की सुबह गुरुद्वारा से बड़ी प्रभात फेरी निकलेगी।

Posted By: Inextlive