पटना जोन के 90.69 परसेंट स्टूडेंट्स रहे सफल

PATNA: केंद्रीय विद्यालय बेली रोड की छात्रा अलीफा इश्तियाक और नोट्रेडेम एकेडमी की छात्रा नव्या ने संयुक्त रूप से 99 परसेंट अंक लाकर पटना में टॉप किया है। सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में पटना जोन के 90.69 परसेंट स्टूडेंट्स सफल रहे। ओवरऑल पटना जोन कुल 16 जोन में 10वें स्थान पर रहा। केंद्रीय विद्यालय, बेली रोड के छात्र अपूर्व, डीएवी शास्त्रीनगर के छात्र आयुष प्रतीक और बीडी पब्लिक स्कूल की छात्रा श्वेता कुमारी 98.4 फीसद अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे। संत माइकल हाईस्कूल के छात्र रोहन वत्स और ज्ञान निकेतन के छात्र पुरणेंदु ने संयुक्त रूप से 97.8 अंक प्राप्त कर राजधानी में तीसरा स्थान हासिल किया।

फिर बेटियां रहीं आगे

सीबीएसई दसवीं की परीक्षा में पटना जोन में लड़कियों का रिजल्ट ज्यादा बेहतर रहा। 10वीं में 90.17 लड़के पास हुए जबकि 91.76 फीसद लड़कियों ने सफलता हासिल की। दसवीं की परीक्षा में बिहार से 1,53,788 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें से 1,00,748 लड़के और 53,040 लड़कियां थीं। कुल परीक्षार्थियों में से 90,641 लड़के एवं 48,668 लड़कियों ने सफलता हासिल की है।

बोर्ड की वेबसाइट हो गई क्रैश

सीबीएसई ने स्कूलों को रिजल्ट भेजने के साथ-साथ वेबसाइट पर भी इसे अपलोड किया था मगर एकाएक ट्रैफिक के कारण सीबीएसई की वेबसाइट ही क्रैश कर गई। परीक्षार्थी परेशान होते रहे। एसएमएस सेवा पर भी बाधित रही। गनीमत थी कि बोर्ड ने रिजल्ट स्कूलों की वेबसाइट पर भेज दिया था, जिससे छात्र-छात्राओं को रिजल्ट मिल गया।

Posted By: Inextlive