Patna: बिहार दिवस के दूसरे दिन गांधी मैदान की फिजा आशिकाना हो चुका था. हाथों में माइक लिए जैसे ही अलका याज्ञनिक आईं कि पटनाइट्स उनके साथ ही झूमने लगे.


खुमार को पल भर में उड़ा दियाअलका के दीवानों से भरा गांधी मैदान सोनू निगम की खुमार को पल भर में उड़ा दिया। ग्राउंड के चारों ओर वंस मोर वंस मोर गंूजने लगे। इधर व्यंजन मेला में लोगों की भीड़ ने अलका के गाने के साथ लजीज खाने का लुत्फ उठाया। इससे पहले राज्य गीत और बिहार गौरव गान के साथ लोगों ने लेजर शो का भी आनंद उठाया। देर रात तक जमी रहीगर्मी से स्टॉल पर भीड़ कम थी लेकिन शाम पांच बजे के बाद बढ़ती चली गई, जो देर रात तक जमी रही। वहीं एसकेएम में पंडित रोनू मजुमदार ने बांसुरी वादन से लोगों का दिल जीता तो भरत नाट्यम पेश कर पद्मश्री मालविका सरुक्कई ने, जबकि रवींद्र भवन में बेटियां नाटक का मंचन किया गया।आज के प्रोग्रामगांधी मैदान - शाम छह बजे फ्यूजन संगीत : शुभा मुदगल।
आठ बजे : दलेर मेंहदी।


श्री कृष्ण मेमोरियल हॉलशाम छह बजे : शिखा खरे एवं दल की प्रस्तुति।शाम साढ़े सात बजे : पद्ममभूषण एन राजम।रवींद्र भवन दोपहर तीन बजे : नाटक जर्नी फॉर फ्रीडम।

Posted By: Inextlive