तीन वर्षीय मासूम को अमेरिकी दंपती ने अपनाया
पटना (ब्यूरो)। गोपालगंज शहर के हजियापुर में संचालित जिला विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में रह रही तीन साल की मासूम बच्ची को अमेरिका से पहुंचे दंपती ने शुक्रवार को गोद ले लिया। जिलाधिकारी डा। नवल किशोर चौधरी की मौजूदगी में तीन वर्षीय आर्या रोज को अमेरिकी दंपती को सौंपा गया।
संस्थान की सहायक निदेशक सह वरीय उप समाहर्ता कुमारी पुष्पा ने बताया कि अमेरिका के कैनसस शहर के दंपती टेमरा डैना थीसन व ब्रेट एरिक थिसन ने तीन वर्षीय आर्या रोज को गोद लिया है। यह बच्ची तीन वर्ष पूर्व नवजात अवस्था में संस्थान के ही झूले में लावारिश मिली थी। उसे चाइल्ड वेलफेयर कमेटी ने फ्री फार एडाप्शन घोषित कर दिया था। अमेरिकी दंपती ने तीन वर्ष पूर्व लाइफ लाइन चिल्ड्रेन सर्विसेज को बच्ची गोद लेने के लिए आवेदन दिया था। दंपती ने बताया कि भारत की संस्कृति ने उन्हें काफी प्रभावित किया है। लाइफलाइन चिल्ड्रन सर्विसेज की प्रतिनिधि डोली डेविड ने बताया की उक्त अमेरिकन दंपती आर्थिक रूप से काफी सम्पन्न हैं। झाड़ी में मिली धरा अब बन गई ङ्क्षसगापुर की लाडली
चार महीने पहले पूर्णिया शहर के समीप ही एक झाड़ी में मिली नवजात बच्ची अब अनाथ नहीं कहलाएगी। दत्तक ग्रहण केंद्र पूर्णिया में चार माह से पल रही बच्ची धरा कुमारी अब ङ्क्षसगापुर की लाडली बन चुकी है। तमाम कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए ङ्क्षसगापुर निवासी ऋषि सुरेश रामचान्द्रानी व उनकी पत्नी उत्तमा पटेल ने शुक्रवार को बच्ची को गोद ले लिया। वे बच्ची को लेकर ङ्क्षसगापुर रवाना भी हो चुके हैं। सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई बेबी रानी ने बच्ची को दंपती के गोद में सौंपा। केंद्र के समन्वयक असगर खलीफा ने बताया कि अब तक केंद्र द्वारा कुल 26 बच्चों को गोद दिया जा चुका है।