- बरौनी अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक को भी लिया गया हिरासत में

BEGUSARAI: निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने ट्यूजडे को बरौनी अंचल कार्यालय में संविदा पर तैनात अमीन सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्यालय के प्रधान लिपिक विशेश्वर पासवान को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। अंचल कार्यालय के नाजिर उमेश यादव से भी दो घंटे तक पूछताछ की गई। जांच में सहयोग करने की हिदायत के बाद उन्हें मुक्त कर दिया गया। निगरानी की कार्रवाई के दौरान अंचल कार्यालय में हड़कंप मचा रहा।

जांच रिपोर्ट के लिए ले रहे थे रिश्वत

निगरानी ब्यूरो को शिकायत मिली थी कि अंचल कार्यालय में जमीन संबंधी प्रतिवेदन की जांच के लिए रुपए मांगे जा रहे हैं। इसको लेकर निगरानी ब्यूरो, पटना के डीएसपी सुरेंद्र कुमार मौआर के नेतृत्व में गठित टीम बरौनी प्रखंड सह अंचल कार्यालय पहुंची। सूचक द्वारा दस हजार की रिश्वत देते निगरानी की टीम ने अमीन को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी के अनुसार असुरारी गाछी टोला निवासी अभिनंदन कुमार की विवादित जमीन की पैमाइश से संबंधित जांच प्रतिवेदन और पैमाइश प्रतिवेदन देने के लिए 10 हजार रुपए की मांग की गई थी।

Posted By: Inextlive