- पुलिस ने जिस कमरे को सील किया था उसी में मिली कॉपी

- पांच अन्य रोल नंबर वाली कापियों का नहीं लगा सुराग

- एसआईटी ने मूल्यांकन केंद्र पर की छापेमारी

PATNA : प्रदेश की आर्ट टॉपर प्रोडिकल गर्ल की गायब एक कॉपी एसआईटी को मूल्यांकन केंद्र राजेंद्र नगर के राजकीय बालक इंटर कॉलेज के उसी कमरे से मिली जिसे सील किया गया था। पुलिस टीम को पांच अन्य रोल नंबर की कांपियों की तलाश थी जो नहीं मिली हैं। बरामद होम साइंस की कॉपी को बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड के हवाले कर दिया गया है अब लिखापढ़ी के जरिए उसे एसआईटी जांच के लिए लेगी। एएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई से मूल्यांकन केंद्र पर घंटों हड़कम्प रहा।

- क्यों छिपाई गई थी होम सांइस की कॉपी

पुलिस के लिए बड़ा सवाल है कि बिहार आर्टस टॉपर्स छात्रा की होम सांइस की कॉपी को बोर्ड ने क्यों नहीं पहले दिया। उसे अलग स्थान पर अन्य कॉपियों के बीच क्यों छिपा कर रखा गया था। इसके पीछे भी कोई न कोई बड़ी साजिश रही होगी। एसआईटी के लिए यह जांच का विषय है। अधिकारियों का कहना है कि कापी बोर्ड से मिलते ही छानबीन शुरू कर दी जाएगी।

- 70 में भ्7 मिला अंक

पुलिस के मुताबिक आर्टस टॉपर्स छात्रा की होम साइंस की कॉपी में भ्7 अंक दिए गए हैं। पूर्णाक 70 था। इसके अलावा फ्0 नंबर पे्रक्टिकल के थे जो संबंधित कॉलेज से दिए गए होंगे। मूल्यांकन केंद्र पर सिर्फ लिखित परीक्षा के लिए ही कापियां जांची गई थी।

कॉपियों में इन बिंदुओं होगी जांच

- राइटिंग टापर्स छात्रा की है या नहीं?

- कॉपियों पर दिया गया अंक सही है या गलत?

- कॉपी में कोड व अन्य डाटा सही है नहीं?

- कितने प्रश्नों के उत्तर हैं और उनके हिसाब से अंक है या नहीं?

- पूर्णाक प्रेक्टिकल और लिखित परीक्षा का मेल है या नहीं?

सवाल जिसका जवाब ढूढेगी एसआईटी

- बोर्ड ने शुरू में क्यों नहीं दी एसआईटी को टॉपर्स की कॉपी?

- आलमारी में अन्य कॉपियों में क्यों मिलाकर रखी गई थी कॉपी?

- आखिर होम साइंस की ही कॉपी क्यों नहीं दी गई?

- पूछताछ में क्यों नहीं बताया गया कॉपी रखने का स्थान?

- ऐसे और कई हैं सवाल जिसका एसआईटी को ढूढेगी जवाब?

मूल्यांकन केंद्र से कॉपी बरामद हुई है। इसकी अंकित अंक को कोलकाता प्रोसेसिंग यूनिट की रिपोर्ट से मिलाया जाएगा। इसकी गहन जांच पड़ताल की जाएगी।

चंदन कुशवाहा, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive