- शासन द्वारा निर्धारित किराया से अधिक की होती है वसूली


पटना ब्यूरो। पटना में शाम ढलते ही ऑटो चालकों की मनमानी और किराया वसूली बेरोकटोक चलता है। सबसे अधिक मनमानी पटना जंक्शन और बैरिया बस स्टैंड से चलने वाले ऑटो में देखने को मिल रहा है। शासन द्वारा बैरिया बस स्टैंड से पटना जंक्शन का किराया 40 रुपये किराया निर्धारित है। इसके बावजूद ऑटो चालक 50 से 70 रुपए प्रति यात्री की दर से पैसे वसूलते हैं। जबकि रिजर्व में परिस्थिति के हिसाब से किराया वसूली करते हैं। यात्रियों द्वारा निर्धारित किराया से अधिक रुपये वसूली करने के विरोध पर ऑटो चालक दुव्र्यवहार पर उतर आते हैं। यही नहीं बैरिया बस स्टैंड और बांकीपुर बस स्टैंड पर तो यह स्थिति और भी गंभीर हो जाती है। क्योंकि यहां समूह में रहने वाले ऑटो चालक जरा-जरा सी बात पर झगडऩे लगते हैं। इसकी शिकायत दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के पास पिछले कई दिनों से मिल रही थी, जब हकीकत जानने के लिए रिपोर्टर ने पड़ताल की तो सामने आया सच। पढि़ए रिपोर्ट स्थान : पटना जंक्शन, समय : रात 10.00 बजे रिपोर्टर : भैया बैरिया बस स्टैंड जान है ऑटो चालक : चलेंगे रिपोर्टर : कितना किराया ऑटो चालक : 70 रुपये लगेगा रिपोर्टर : किराया तो 40 रुपये ही है ऑटो चालक : दूसरे ऑटो से जाइए रिपोर्टर : सब से इतना ही ले रह हैं क्या ऑटो चालक : रात में यही रेट लगता है स्थान : बैरिया बस स्टैंड, समय : दोपहर 2 बजे रिपोर्टर : पटना जंक्शन जाना है ऑटो चालक : चलेंगे रिपोर्टर : कितना पैसा लगेगा ऑटो चालक : 60 रुपए रिपोर्टर : किराया बढ़ गया है क्या ऑटो चालक : मेट्रो बन रहा है, जाम में सीएनजी ज्यादा जलता है रिपोर्टर : मगर किराया तो 40 रुपए ही लगता है ऑटो चालक : ऑटो चालक जहां लगता वहीं बैठ जाइए रिपोर्टर : आप इतना ही लेंगे ऑटो चालक : जी इतना ही किराया लगेगा किराया किया गया है निर्धारित मीठापुर बस स्टैंड से बैरिया शिफ्ट होने के बाद जिला प्रशासन और परिवहन विभाग की ओर से ऑटो चालकों को किराया निर्धारित किया गया है। बैरिया से पटना जंक्शन तक का किराया 40 रुपए निर्धारित किया गया है। बावजूद ऑटो चालक अपने हिसाब से किराया वूसली का खेल कर रहे हैं। और तो और यात्रियों को बस स्टैंड की बजाय जीरो माइल गोलंबर पर ही उतार देते हैं। पहली बार पटना आने वाले यात्रियों को बस पकडऩे में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। यात्रियों से करते हैं अभद्र व्यवहार पटना जंक्शन से बैरिया जाने वाले यात्री विनय कुमार ने बताया कि उन्हें पटना से टाटा जाना है। पटना जंक्शन से ट्रेन नहीं होने के कारण बैरिया बस स्टैंड जाना है। स्टेशन से बाहर निकलने पर ऑटो चालक 60 रुपये किराया मांग रहा है। जबकि 40 रुपये किराया निर्धारित है। विनय ने जब ऑटो चालक को किराया ज्यादा लेने की कही तो ऑटो चालक तूं-तूं, मैं-मैं करने लगा. पटना जंक्शन से जब भी बैरिया की तरफ जाता हूं तो 60 से 70 रुपए किराया लगता है। ऑटो चालक रात के समय ज्यादा मनमानी करते हैं। - शेखर पाठक, पैसेंजर पब्लिक और ऑटो चालकों को में लड़ाई न हो इसके लिए जगह-जगह शिकायत बॉक्स की व्यवस्था की जानी चाहिए। समस्या अपने आप खत्म हो जाएगा - दुर्गेश सिंह राजपूत, स्थानीय निवासी पटना के अधिकांश रूट पर ऑटो चालकों द्वारा मनमाना किराया वसूला जा रहा है। जिला प्रशासन को इस विषय को लेकर हस्तक्षेप करनी चाहिए. - शैलेन्द्र कुमार पाठक, स्थानीय निवासी अगर किसी रुट पर निर्धारित किराया से अधिक की वसूली ऑटो चालक कर रहे हैं तो गलत है। इसकी जांच की जाएगी। पकड़े जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। - दिलीप कुमार, मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर, पटना बैरिया बस स्टैंड से किराया एक नजर में मीठापुर : 20 रुपये पटना जंक्शन : 40 रुपये गांधी मैदान : 40 रुपये एयरपोर्ट : 60 रुपये एम्स : 60 रुपये गायघाट : 20 रुपये महेन्द्रू : 30 रुपये अगमकुंआं : 15 रुपये गुरुद्वारा : 25 रुपये सिटी चौक : 20 रुपये दानापुर स्टेशन : 60 रुपये आईजीआईएमएस : 60 रुपये सगुना मोड़ : 60 रुपये बोरिंग रोड, पानी टंकी : 45 रुपये पाटलिपुत्रा कॉलोनी : 50 रुपये कुर्जी : 50 रुपये दीघा : 60 रुपये राजापुरपुल : 50 रुपये आयकर चौराहा : 50 रुपये राजेन्द्र नगर 25 रुपये कंकड़बाग ऑटो स्टैंड : 30 रुपये पाटलिपुत्रा जंक्शन : 60 रुपये संपतचक : 10 रुपये बैरिया बस स्टैंड से रिजर्व ऑटो का किराया मीठापुर : 200 रुपये पटना जंक्शन : 250 रुपये एयरपोर्ट : 300 रुपये एम्स : 350 रुपये बोरिंग रोड पानी टंकी : 276 रुपये राजेन्द्र नगर टर्मिनल : 175 रुपये कंकड़बाग ऑटो स्टैंड : 175 रुपये पाटलिपुत्रा जंक्शन : 350 रुपये Posted By: Inextlive