- अल्लाह के सजदे में झुके सिर

- मोबाइल और सोशल साइट्स पर बधाई देने का सिलसिला दिनभर चलता रहा

PATNA : फर्ज व सच्चाई के लिए कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा (बकरीद) बुधवार को अकीदत के साथ मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोरोना के कारण इस बार ईद की नमाज घर में ही अदा कर अमन की दुआएं मांगी। कोरोना के कारण शारीरिक दूरी का पालन करते हुए लोगों ने आंखों से आखें मिलाकर मुस्काराते हुए एक-दूसरे को बकरीद की मुबारकबाद दी। इसके बाद पशुओं की कुर्बानी में जुट गए।

- मस्जिदों व खानकाहों में पसरा रहा सन्नाटा

कोरोना के कारण मस्जिदों व खानकाहों में सन्नाटा पसरा रहाच् बच्चों में खासा उत्साह दिखा। नई पोशाकों में लोग घरों में दिखे। पर्व को ले सुबह से ही अनुमंडल प्रशासन चौकस दिखा। मस्जिदों, ईदगाहों के समीप दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की तैनाती दिखी। सड़कों पर भी पुलिस सघन गश्ती कर रहे थे।

- मोबाइल, वाट्सअप व फेसबुक पर बधाइयों का चला दौर

बकरीद के मौके पर महापौर सीता साहू, वार्ड 65 की पार्षद तरुणा राय, 66 की पार्षद कांति देवी, समाजसेवी राजेश राय, पूर्व पार्षद मुमताज जहां, बलराम चौधरी, एसएस ए रिजवी, हनीफ शेख, मो। चांद, चुन्नी लाल, महताब आलम, साजिदा बानो, डा। एकबाल अहमद, रजनीश राय, कृष्ण कुमार यादव, भूषण माली व अन्य ने मोबाइल पर बकरीद की बधाइयां दी।

Posted By: Inextlive