- प्रिंसिपल पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगा मांग रहे थे घूस

PATNA: प्रिंसिपल से रिश्वत लेना बीईओ को महंगा पड़ गया। पटना से पहुंची विजीलेंस की टीम ने मंडे को भोजपुर के पीरो के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) अभय कुमार को 80 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया। बीईओ अभय मूल रूप से दरभंगा के बंगाली टोला निवासी हैं। सितंबर 2020 से पीरो प्रखंड में कार्यरत थे। इससे पहले मधुबनी के जयनगर और समस्तीपुर के उजियारपुर में पदस्थापित थे। ट्यूजडे को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम पटना में निगरानी कोर्ट में पेश करेगी।

प्रिंसिपल को दी थी निलंबन की चेतावनी

मध्य विद्यालय नारायणपुर के प्रिंसिपल अजय कुमार पर बीईओ ने वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए निलंबन और वेतन स्थगित करने की कार्रवाई की चेतावनी देते हुए रिश्वत की मांग की थी। 80 हजार रुपये में डील फाइनल हुई। प्रधानाध्यापक ने निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराई थी। डीएसपी अरुण कुमार के नेृतत्व में आई निगरानी टीम सोमवार को पीरो पहुंची। पीरो प्रखंड संसाधन कार्यालय के आसपास जाल बिछाया गया। दोपहर के समय अजय बीईओ को रिश्वत की रकम देने पहुंचे। इसके बाद टीम ने बीईओ को रिश्वत लेते रंगेहाथ धर दबोचा।

Posted By: Inextlive