Patna: बेऊर जेल के कैदियों और मोबाइल का ऐसा जोड़ है जो टूटने का नाम नहीं लेता. इसमें जेल के आसपास बने घरों का भी एक बड़ा रोल रहा है. इन मकानों से जेल के अंदर मोबाइल फोन कभी कपड़े में तो कभी पॉलिथिनी में बांध कर फेंका जाता है.


दीवार की ऊंचाई 18 फीट
पिछले कुछ महीने में जेल एडमिनिस्ट्रेशन ने बाहर से फेंके जाने वाले 60 मोबाइल जब्त किया है। ऐसे में जेल एडमिनिस्ट्रेशन ने इस मुश्किल का हल निकालने के लिए जेल कैम्पस की अंदर की दीवार की ऊंचाई 18 फीट बढ़ाने जा रहा है.

आयरन शीट की होगी दीवार
फिलहाल कैम्पस की दीवार अंदर से करीब दस फीट की है। इसलिये बाहर से कोई भी चीज आसानी फेंका जा सकता है। लेकिन कुछ ही महीनों में गलवेनाइज्ड आयरन शीट से पूरी दीवार तैयार होगी। इसके लिए 64 लाख रुपये का प्रपोजल सुपरिटेंडिंग इंजीनियर द्वारा बिल्डिंग एण्ड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट को भेजा गया है।

परेशानी अभी कम नहीं
जेल में बाहर से जो प्राब्लम होती है उसके लिए जेल एडमिनिस्ट्रेशन को स्पेशल फोर्स लगाना पड़ता है। हर दिन सुबह साढ़े चार बजे से सात बजे तक चारों ओर गश्ती करवानी पड़ती है। बाजवूद इसके कई शातिर इस काम में सफल हो जाते हैं.

जेल की सिक्योरिटी को लेकर यह प्लान बना है। प्रपोजल भेजा गया है, जल्द से जल्द काम हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। इससे जेल के बाहर से फेंकी जाने वाली वस्तुओं में 90 परसेंट कमी आ जाएगी.
शिवेन्द्र प्रियदर्शी, बेऊर जेल सुप्रीटेंडेंट.

 

Posted By: Inextlive