मेजर ध्यानचंद हाकी प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन प्रतियोगिता में नौ टीमों के 160 खिलाड़ी टीम प्रभारी व प्रशिक्षक ले रहे हिस्सा


पटना (ब्यूरो)। कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार से न्यू स्टेडियम फजलगंज में मंगलवार को तीन दिवसीय राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचंद (बालक अंडर-17) हाकी प्रतियोगिता शुरू हो गई। भोजपुर ने सहरसा को 1-0 हराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जीत लिया। उद्घाटन एसपी आशीष भारती व डीडीसी शेखर आनंद ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन व गुब्बारा उड़ाकर किया। दोनों अधिकारियों ने खिलाडिय़ों का हौसला बढ़ाया और खेल के माध्यम से खुद को बेहतर इंसान बनने को प्रेरित किया। अंकित ने 32वें मिनट में किया गोल


जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि न्यू स्टेडियम फजलगंज में मंगलवार से शुरू तीन दिवसीय राज्यस्तरीय मेजर ध्यानचंद हाकी प्रतियोगिता का पहला मैच सहरसा और भोजपुर के बीच खेला गया, जिसमें दोनों ही टीमों के खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। भोजपुर की टीम ने पहले मैच में सहरसा को 1-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। मैच का एकमात्र गोल भोजपुर टीम के अंकित ने 32 वें मिनट में किया।

9 टीमें कर रही पार्टिसिपेट


प्रतियोगिता में नौ टीमों के 160 खिलाड़ी, टीम प्रभारी व प्रशिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। भाग लेने वाली टीमों में भोजपुर, सहरसा, मेजबान रोहतास, खगडिय़ा, मुजफ्फरपुर, वैशाली, पटना, कैमूर और बक्सर शामिल हैं। खिलाडिय़ों के ठहरने की व्यवस्था राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय फजलगंज में की गई है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण ने संजय तिवारी (पटना), मङ्क्षनदर कुमार, अविनाश भास्कर (भोजपुर), रवि कुमार, सादिक अंसारी, मोहम्मद सिद्दीक, रामबली, नरेंद्र प्रसाद सिन्हा को प्रतियोगिता का तकनीकी पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया है। स्थानीय स्तर पर नियुक्त शारीरिक शिक्षकों में संजय कुमार, विनय कुमार, कुश कुमार त्रिपाठी, नरेंद्र कुमार ङ्क्षसहा, सत्येंद्र कुमार, अरङ्क्षवद कुमार ङ्क्षसह, अमित कुमार ङ्क्षसह, पवन कुमार, रानू कुमार ङ्क्षसह, राणा प्रताप, सोनी कुमारी, राजू कुमार शामिल हैं।

Posted By: Inextlive