बीएचपीसीएल ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शर्मा स्पोर्टिंग को 3 विकेट से हराया। ग्रुप ए में खेल रही बीएचपीसीएल टीम की चार मैचों में यह तीसरी जीत है


पटना ब्‍यूरो। अभिलाष कुमार (76 रन, 86 गेंद, 9 चौका, 2 छक्का) और हसनैन (नाबाद 53 रन, 41 गेंद, 5 चौका, 3 छक्का) के अर्धशतकों की मदद से बीएचपीसीएल ने पटना जिला सीनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शर्मा स्पोर्टिंग को 3 विकेट से हराया। ग्रुप ए में खेल रही बीएचपीसीएल टीम की चार मैचों में यह तीसरी जीत है। एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है। वह ग्रुप ए की अंक तालिका में चौथे नंबर हैं। शर्मा स्पोर्टिंग का यह आखिरी लीग मुकाबला था। 6 मैचों में शर्मा स्पोर्टिंग को 2 में जीत जबकि 4 में हार मिली है।


स्थानीय ऊर्जा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस शर्मा स्पोर्टिंग ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। गोविंद कुमार के 75 रन की मदद से शर्मा स्पोर्टिंग ने निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 247 रन बनाये। गोविंद कुमार ने 44 गेंद में 5 चौका व 4 छक्का की मदद से 75 रन की पारी खेली। गोविंद के अलावा अनीस ने 41, मोहित कुमार ने 41 रन की पारी खेली। बीएचपीसीएल की ओर से सौरभ तिवारी ने 2, अंकेश, संतोष, सतीश राय और परमेश्वर यादव ने 1-1 विकेट चटकाये।

जवाब में बीएचपीसीएल ने 39 ओवर में 7 विकेट पर 250 रन बना कर मैच अपने नाम कर लिया। बीएचपीसीएल की ओर से अभिलाष ने 76, यशस्वी शुक्ला ने 38, तुषार कांत ने 35, हसनैन ने नाबाद 53 रन बनाये। शर्मा स्पोर्टिंग की ओर से अनीस ने 2, मोहम्मद यासिन ने 2, प्रणव और गोविंद ने 1-1 विकेट चटकाये। विजेता टीम के अभिलाष कुमार को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोरशर्मा स्पोर्टिंग : 40 ओवर में 8 विकेट पर 247 रन, अनीस 41, चंद्रमणि पटेल 11, रिषि कुमार 20, आर्यवीर कुशवाहा 15, गोविंद कुमार 75,दिलीप कुमार 16, मोहित कुमार 41, अतिरिक्त 23,अंकेश 1/18, संतोष कुमार 1/39, सतीश राय 1/51, परमेश्वर यादव 1/30, सौरभ तिवारी 2/27बीएचपीसीएल : 39 ओवर में 7 विकेट पर 250 रन, अभिलाष कुमार 76, परमेश्वर यादव 12, यशस्वी शुक्ला 38, तुषार कांत 35, हसनैन नाबाद 53, अतिरिक्त 26, अनीस 2/46, प्रणव 1/37, गोविंद कुमार 1/54, मोहम्मद यासिन 2/22

Posted By: Inextlive