PATNA: बिहार असेम्बली के लिए हो रही फोर्थ फेज के इलेक्शन में हो रहे वोटर्स सुबह से ही खुलकर वोटिंग कर रहे हैं. 11 बजे तक की रिपोर्ट के मुताबिक 27.77 परसेट का औसत वोट हुआ है. लोगों ने सुबह से ही लाइन लगा दी. तेजी के साथ मतदान हो रहा है. माना जा रहा ही इस चरण मे मतदान में पिछले तीनों फेज के अधिक मतदान होगा. इस चरण में बीजेपी की सबसे अधिक सीटों पर कब्जा रहा है.

 

 

शिवहर में हुआ बवाल

वोटिंग तो तेजी से हो रहा मगर शिवहर जिले में बूथ लूट का आरोप हम पार्टी की ओर से लगाया गया है। प्रवक्ता  डॉ दानिश रिजवान ने आरोप लगाया कि प्रशासन मतदाताओं पर राजद और जदयू के पक्ष में मतदान करने के लिए दबाब बना रहा है। इलेक्शन कमिशन से मिलकर शिकायत की है। बूथ नम्बर 50 पर इलेक्शन रद्द करने की मांग भी की है. 

 

इन सात जिलों में हो रहा मतदान

 

11 बजे तक वोटिंग परसेंटेज 

वेस्ट चंपारण -31.30

ईस्ट चंपारण-29.20

शिवहर-  23.60

सीतामढ़ी- 22.85

मुजफ्फरपुर-29.83

गोपालगंज-28.49

सिवान -24.19

औसत मतदान-27.77 परसेंट 

Posted By: Inextlive