-आयोग ने अमर्यादित बयान को लेकर उठाया कदम

-नहीं सुधरने पर होगी कड़ी कार्रवाई

PATNA : चुनाव आयेाग ने अमर्यादित बयान देने को लेकर जनता दल युनाइटेड के अध्यक्ष शरद यादव को नोटिस भेजा है। वहीं दूसरी ओर राजद सुप्रीमो लालू यादव को आयोग ने बार-बार आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर चेतावनी दी है। आयोग ने शरद यादव को दिये गये नोटिस का जवाब क्7 अक्टूबर तक देने का समय दिया है। वहीं लालू यादव को को आयोग ने चेतावनी देते हुये कहा है कि वो चुनाव अभियान में आचार संहिता का उल्लंघन ना करें और मर्यादित भाष्ाण दें।

 

क्या कहा था श्ारद यादव ने

शरद यादव ने सात अक्टूबर को बिहारशरीफ में आयोजित चुनावी सभा में कहा था कि जदयू को वोट नहीं दिया तो अल्लाह देगा जहन्नुम। इसे लेकर आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा क्ख्फ् (2) एवं आईपीसी की धारा क्7क् सी (बी) के तहत आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुये अपना पक्ष रखने को कहा है।

 

लालू ने कई बार दिये अमर्यादित बयान

लालू यादव ने अब तक चार बार अमर्यादित बयान दे चुके है, जिसे लेकर आयोग ने उनके पर एफआईआर भी दर्ज कर चुका है। लालू ने इसे लेकर आयोग को अपना पक्ष भी रखा था, जिसके बाद आयोग ने उन्हें चेतावनी दिया है और कहा है कि वो आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करें।

Posted By: Inextlive