PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव 2015 को ले 8 नवंबर रविवार को जिला के सभी सात विधानसभा सीटों के लिए कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर में मतगणना प्रारंभ हुई. मतगणना के शुरुआत से ही सिर्फ एक विधानसभा तेघड़ा को छोड़ अन्य सभी छह विधानसभा सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवारों ने बढ़त बनाना शुरु कर दिया. एकाध राउंड में महज गिनती के लिए 20-30 वोट में एनडीए गठबंधन के बेगूसराय विधानसीभा के उम्मीदवार सुरेन्न्द्र मेहता भले ही आगे हुए. पर इस एक विधानसभा को छोड़ अन्य सभी विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन के उम्मीदवार मतगणना के दौरान लगातार अपना बढ़त बनाए रखा.


जीत-हार की होती रही चर्चा   मतगणना के शुरुआत से ही कृषि उत्पादन बाजार समिति परिसर से लेकर बाहर चौक चौराहों पर भी जीत-हार की चर्चा होती रही। मतगणना के शुरुआत के समय से ही बाजार समिति परिसर के बाहर विभिन्न उम्मीदवारों के समर्थकों की भीड़ जमा हो गई थी। भीड़ में शामिल हर आदमी अपने प्रत्याशियों को मिलने वाले वोटों की जानकारी ले रहे थे। इसके लिए मतगणना परिसर से बाहर व अंदर आने-जाने वाले लोगों से तो जानकारी ले ही रहे थे। मतगणना परिसर के अंदर के लोगों से भी मोबाइल पर सम्पर्क कर अपने प्रत्याशियों को मिलने वाले वोटों की जानकारी लेने में लोग लगे थे। 12.00 बजे तक स्पष्ट हो गई स्थिति
मतगणना के बाद जीते हुए उम्मीदवारों की विधिवत घोषणा तो प्रशासनिक तैयारी के बाद ही की जा सकी। परंतु मतगणना के मिल रहे परिणाम से दिन के करीब 12.00 बजे ही उम्मीदवारों की जीत-हार की स्थिति स्पष्ट हो गई थी। 12.00 बजे तक अमूमन सभी विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार काफी अधिक वोटों से बढ़त बना लिए थे। उस समय तक साहेबपुर कमाल विधानसभा क्षेत्र से जीतने वाले उम्मीदवार राजद के श्रीनारायण यादव करीब 25 हजार मतों से तो मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज करने वाले उम्मीदवार जदूय के नरेन्द्र कुमार ङ्क्षसह उर्फ बोगो ङ्क्षसह 22 हजार मतों से आगे चल रहे थे। वहीं बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार अमिता भूषण करीब 15 हजार तो कांग्रेस के ही बछवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवार रामदेव राय 19 हजार वोटों से बढ़त बना लिए थे। अन्य विधानसभा क्षेत्र के भी उम्मीदवारों ने तब तक करीब 15 हजार वोटों का बढ़त बना लिया था।

Posted By: Inextlive