डस्टीनेशन एक्सपो में अर्बनाइजेशन पर जुटे एक्सपर्ट ने शेयर किए अपने एक्सपीरियंस

पटना ब्‍यूरो । देश में राष्ट्रीय स्तर पर अर्बनाइजेशन ग्रोथ करीब 36 प्रतिशत है जबकि बिहार में यह महज 16 प्रतिशत। देश की जीडीपी में रियल एस्टेट की हिस्सेदारी ओवरऑल 20 प्रतिशत से ज्यादा है। यह सेक्टर एक प्रकार से मदद इंडस्ट्री के रूप में काम करता है। लेकिन बिहार में इस लिहाज से यह सेक्टर आजादी के वर्षों बाद भी बहुत ही उपेक्षित है। ये बातें 'राज्य में शहरीकरण और चुनौतियांÓ विषय पर गांधी मैदान में आयोजित संगोष्ठी में क्रेडाइ के चेयरमैन सचिन चन्द्रा ने कही। उन्होंने कहा कि बीते चार -पांच साल में बिहार में महज चार प्रतिशत अर्बनाइजेशन का ग्रोथ है। तो संभावनाएं बहुत है। लेकिन सरकार और उद्योग जगत को मिलकर काम करने की जरूरत है। ऐसा होता है तो यह यह ग्रोथ हिस्ट्री का एक बड़ा आधार बनेगा। सचिन चंद्रा ने कहा कि रियल इस्टेट एक साथ 300 से अधिक इंडस्ट्री को प्रभावित करता है। इस संगोष्ठी में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की ओर से चेयरमैन केपीएस केशरी और पूर्व अध्यक्ष रामलाल खेतान ने पार्टिसिपेट किया।


स्टेकहोल्डरों को समय मिले
इस संगोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव संतोष कुमार मल शामिल रहे। उनका वेलकम एसोसिएशन के अध्यक्ष केपीएस केशरी ने किया। केपीएस केशरी ने प्रधान सचिव से यह अनुरोध किया कि विभाग से जुड़ी बहुत सारी समस्याओं का समाधान जरूर हो सकता है यदि प्रत्येक माह स्टेकहॉल्डर के साथ एक निर्धारित समय में मीटिंग हो जाए। केपीएस केशरी द्वारा ऑनरशीप ऑफ एपार्टमेंट एक्ट तथा मौरनिंग हाट / बिक्री हाट का सुझाव रखा गया। क्रेडाइ के चेयरमैन सचिन चन्द्रा ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था में अरवन सेंटर का योगदान लगभग 70 प्रतिशत है। जो इस बात का प्रमाण है कि हाल के वर्षों में रियल स्टेट सेक्टर में काफी वृद्धि हुई है। उन्होंने सरकार से जोनल प्लान जल्द से जल्द निर्धारित किए जाने का अनुरोध किया


पार्किंग की समस्या भी उठाई
बीआईए के उपाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि पटना शहर में पार्किंग एक बहुत बड़ी समस्या है। इसके लिए मल्टीलेवल पार्किंग की व्यवस्था विकसित किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने पटना में एक 25 एकड़ का एक्जीबिशन सेंटर जिसमें सारी सुविधाऐं उपलब्ध हो, बनाये जाने की सुझाव रखा। रामलाल खेतान ने राज्य में हाई राईज बिल्डिंग बनाये जाने की जरूर पर अपना विचार रखा। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आशीष रोहतगी ने सड़क के किनारे फूटपाट की व्यवस्था तथा नये बन रहे सड़कों के किनारे साईक्लिंग ट्रैक बनाये जाने की आवश्यकता बताई।

Posted By: Inextlive