-19वें नेशनल गेम ऑफ दि डेफ में बिहार थर्ड पोजिशन पर रहा

-जूनियर और सब जूनियर में प्लेयर्स बने विनर

PATNA : बिहार के डेफ प्लेयर्स ने गांधीनगर (गुजरात) में क्0 से क्ब् सितंबर तक आयोजित क्9वीं नेशनल गेम ऑफ दि डेफ में विभिन्न काम्पटीशन में मेडल जीतकर स्टेट को तीसरा स्थान दिलाया है। बिहार स्पो‌र्ट्स काउंसिल आफ दि डेफ के क्क्0 प्लेयर्स ने इस नेशनल गेम में पार्टिसिपेट किया था। इसमें एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबाल, कुशती, बैडमिंटन, टेबल टेनिस एवं तैराकी का काम्पटीशन में पार्टिसिपेट किया।

जूनियर और सब जूनियर में जीता मेडल

एथलेटिक्स सब जूनियर ब्यॉज में अतुल, पीयूष, रोहित राज और राजिम ने ब्00 मीटर की दौड़ जबकि सब जूनियर ग‌र्ल्स में नेहा, ज्योति सिंह, सेबी, ज्योति ने ब्00 मीटर दौड़ में ब्रांज मेंडल जीता, जबकि ब्यॉज जूनियर कैटेगरी में विकास, गोलू, राहुल, नीतीश राज को ब्रांज मेंडल मिला। ग‌र्ल्स जूनियर कैटेगरी में कोमल को ब्00 मीटर में जबकि मेंस में पंकज, चंदन, आलोक और विशाल को ब्00 मीटर दौड़ में ब्रंाज मिला। वहीं कुशती काम्पटीशन में रंजीत बहादुर सिंह, चंदन, मुकेश और अमित को ब्रांज मिला। जबकि बैडमिंटन में अभिषेक आनंद, आदित्य कुमार गुप्ता एवं चंदन व अन्य ब्रांज मेंडल पर कब्जा जमाया। स्वीमिंग, टेबल टेनिस व खेल में भी स्टेट के प्लेयर्स ने अपना दम दिखाया। गुजरात से अपने स्टेट लौटने के बाद बिहार स्पो‌र्ट्स काउंसिल आफ दि डेफ के जेनरल सेक्रेटरी मो। अतहर अली ने यह जानकारी दी।

Posted By: Inextlive