- असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों की आवाजाही पर रहेगी विशेष नजर

-एनडीआरएफ की 20 टीमें करेगी रिवर पेट्रोलिंग

PATNA :

विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान के दौरान पटना में मनेर के रामपुर दियारा से अथमलगोला तक गंगा में गश्त की जाएगी। एनडीआरएफ की 20 टीमों को रिवर पेट्रोलिंग के लिए लगाया गया है। डीएम कुमार रवि ने निर्देश दिया है कि मतदान के दिन असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों की आवाजाही पर खास नजर रखी जाए। डीएम ने बताया कि तीन नवंबर को नावों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। खासकर दियारा क्षेत्र में कोई भी नाव नहीं चलेगा। डीएम ने बताया कि मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए भी पर्याप्त संख्या में कíमयों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

1937 भवनों में 4830 मतदान केंद्रों के लिए 2334 थर्मल स्कैनिंग कर्मी, 2800 हैंड सैनिटाइजर कर्मी, 365 सेक्टर पदाधिकारी और 145 सेक्टर स्वास्थ्य पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। थर्मल स्कैनिंग कर्मी एवं हैंड सैनिटाइजर कर्मी के रूप में आशा, ममता , आंगनवाड़ी सेविका व सहायिका की प्रतिनियुक्ति की गई है। मतदान के एक दिन पूर्व और मतदान के दिन निश्चित अंतराल पर सैनिटाइज करने की व्यवस्था की गई है।

Posted By: Inextlive