PATNA : केवी राजगीर के हरेन्द्र का हर पंच दमदार था. जब भी वह पंच लगता प्वाइंट उसकी झोली में आ जाता. उसके पंच के आगे केवी खगौल के सुमित पानी मांगते नजर आए.


हरेन्द्र के मुक्के को नहीं रोक पा रहा थाहरेन्द्र के दमदार पंच पर तीन बार सुमित पीठ के बल जमीन पर गिर गया। हरेन्द्र लगातार ऑफेंसिव रहता था, जबकि सुमित डिफेंसिव। बावजूद वह हरेन्द्र के मुक्के को नहीं रोक पा रहा था। केवी दानापुर में गुरुवार को केन्द्रीय विद्यालय ब्वॉयज कैटेगरी का रीजनल स्पोट्र्स स्टार्ट हुआ। बॉक्सिंग में केवी राजगीर के हरेन्द्र का जलवा रहा। 5 के मुकाबले 17 से हराया
हरेंद्र ने केवी खगौल के सुमित को 5 के मुकाबले 17 से हराया। इसी के साथ उसने स्पोट्र्स मीट की बॉक्सिंग में पहली जीत दर्ज की। उधर शूटिंग में पहले दिन अनुराग, जयप्रकाश, हर्षवद्र्धन और मनीष ने फाइनल राउंड के लिए क्वालिफाई किया। वहीं स्केटिंग में 3 दर्जन से अधिक प्लेयर्स ने पार्टिसिपेट किया। शुक्रवार को बीआरसी दानापुर में स्वीमिंग आयोजित की जाएगी। केवी बेली रोड में खो-खो स्टार्ट हुआ। इसमें फस्र्ट राउंड का गेम पहले दिन खेला गया। रीजनल स्पोट्र्स मीट 9 से 11 अगस्त तक खेला जाएगा।

Posted By: Inextlive