67वीं पीटी में गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन पुलिस ने जेपी गोलंबर पर रोका


पटना (ब्यूरो)। बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं प्रारंभिक पुर्नपरीक्षा में कथित गड़बड़ी को लेकर अभ्यर्थियों ने बुधवार को प्रदर्शन किया। जेपी गोलंबर के पास काफी संख्या में पुलिस बल वाटर कैनन, वज्रवाहन, लाठी पार्टी के साथ तैनात थी। सभी प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने वहीं पर रोक लिया। प्रदर्शन के लिए अभ्यर्थियों की ओर से बीते एक सप्ताह से हस्ताक्षर अभियान, इंटरनेट मीडिया पर अभियान चल रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि 67वीं में पांच-छह प्रश्न के उत्तर गलत थे। जबकि आयोग ने मात्र एक उत्तर को गलत बताते हुए 15 अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल किया। मामले की सीबीआइ जांच हो। जिम्मेवार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी
सुबह नौ बजे से ही अभ्यर्थी भिखना पहाड़ी, मुसल्लहपुर, सैदपुर आदि इलाके से पटना कॉलेज पहुंचे। इसके बाद बीपीएससी के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी कारगिल चौक पहुंचे। इसके बाद आगे बढऩे के क्रम में पुलिस ने सभी को जेपी गोलंबर के पास ही रोक दिया। इसके बाद चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को अधिकारियों से मिलवाया गया। छात्र एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीलिप कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सचिवालय के संयुक्त सचिव से मिलवाया गया है। उन्होंने मामले में कार्रवाई को लेकर पत्र को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। 29, 30 व 31 दिसंबर को होनी है मुख्य परीक्षाबिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं मुख्य परीक्षा 29, 30 एवं 31 दिसंबर 2022 तक आयोजित होगी। आयोग की ओर से 802 पदों के लिए 67वीं बीपीएससी की ओर से नियुक्ति प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जा रहा है। मुख्य परीक्षा के बाद साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद फाइनल परिणाम जारी किया जाएगा।

Posted By: Inextlive